फर्रुखाबादः नवाबगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे में उसका साथी और सड़क किनारे खड़ा एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के दौरान बेकाबू हुई कार पेड़ से टकरा गई. घटना के विरोध में ग्रामीण और महिलाओं ने कायमगंज मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानें क्या है पूरा मामला
- कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई.
- हादसे में बाइक सवार और सड़क किनारे खड़ा बुजुर्ग भी घायल हो गए.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया.
- घटना के विरोध में ग्रामीणों, महिलाओं ने कायमगंज रोड पर जाम लगाया.
नवाबगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर निवासी मुकेश पाल गांव के सूरज सक्सेना के साथ बाइक से फर्रुखाबाद जा रहे थे. अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद चालक ने कार भगाने का प्रयास किया, अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग नत्थूलाल को टक्कर मारती हुई पेड़ से टकरा गई. सभी घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया. जहां घायल मुकेश डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम
नाराज ग्रामीण और महिलाओं ने फर्रुखाबाद-कायमगंज मुख्य मार्ग पर पेड़ डालकर जाम लगा दिया. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. जानकारी पार थानाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उनकी ग्रामीणों से नोकझोंक हो गई. ग्रामीण डीएम को बुलाए जाने की मांग करते रहे थे. हालांकि कायमगंज सीओ राजवीर सिंह ने जाम स्थल पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम खुलवाया जा सका.
यहां पर भगवत कथा हो रही थी. सादिकपुर मोड़ पर जहां मुकेश और सूरज नाम के दो व्यक्ति थे जो सड़क किनारे बाइक खड़ी कर भागवत सुन रहे थे. फतेहगढ़ की तरफ से एक कार आई और उसने दोनों को टक्कर मार दी, जिसमे मुकेश की मौत हो गई और सूरज गंभीर रुप से घायल है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-राजवीर सिंह,सीओ