फर्रुखाबाद: डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सीडीओ के निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक और कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है. इसकी पुष्टि स्वयं सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर ने की है. वहीं मामले की जांच रिपोर्ट कानपुर मंडल के कमिश्नर और शासन को भेजी गई है.
क्या है पूरा मामला:
- फर्रुखाबाद में राम मनोहर लोहिया अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा हासिल है.
- यहां डॉक्टरों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगती है.
- अस्पताल में चिकित्सक और कर्मचारी अक्सर नदारद रहते हैं.
- मरीजों को इलाज के लिए डॉक्टरों का घंटों इंतजार करना पड़ता है.
- मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया और उप जिलाधिकारी सदर अमित आसेरी ने अस्पताल का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान महिला चिकित्सालय का पूरा स्टाफ ही नदारद मिला.
जब सीएमएस के केबिन में सीडीओ हाजिरी रजिस्टर देखने पहुंचे थे तो उसमें सीएमएस के ही हस्ताक्षर नहीं मिले थे. डॉ. प्रदीप सिंह और डॉ. विवेक सक्सेना के साइन तो थे, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं थे. इस दौरान 13 डॉक्टर ड्यूटी से गैरहाजिर मिले. इसके अलावा 38 अन्य कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले.
निरीक्षण के दौरान पूरे अस्पताल में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे थे और बेड पर चादर तक नहीं थी. दो दिन तक चली जांच के बाद रिपोर्ट कानपुर मंडल के कमिश्नर व शासन को भेज दी गई है. इस दौरान ड्यूटी से गायब रहने वाले कुल 51 डॉक्टरों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने का आदेश जारी किया गया है.