ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद से अब दूसरे जिलों को भी मिल सकेगी बिजली - Farrukhabad hindi news

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 220 केवीए विद्युत उप संस्थान का निर्माण तेजी से चल रहा है. इसमें गैर जनपदों में भी अब आवश्यकता पड़ने पर फर्रुखाबाद से विद्युत आपूर्ति हो सकेगी. 111.63 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बिजली घर में सोलर प्लांटों से भी बिजली ली जाएगी. इसके लिए हाईटेक मशीनें लगाई जा रही हैं.

अधिशासी अभियंता कार्यालय.
अधिशासी अभियंता कार्यालय.
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 12:15 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में 220 केवीए विद्युत उप संस्थान का निर्माण तेजी से चल रहा है. अब आवश्यकता पड़ने पर फर्रुखाबाद से गैर जनपदों में भी विद्युत आपूर्ति हो सकेगी. दरअसल मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव निसाई में कई वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ था. इस दौरान किसानों ने मांग उठाई थी कि जनपद में ऐसा कोई बिजलीघर नहीं है, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर दूसरे जिले से बिजली ले सकें, अथवा दे सकें. पनकी पावर हाउस में फाल्ट होने पर पूरे जनपद की आपूर्ति ठप हो जाती है.

पनकी के अलावा दूसरे स्थानों से भी बिजली लाकर जनपद को उपलब्ध कराई जाए, ताकि निर्बाध आपूर्ति के साथ ही क्षेत्र का विकास हो सके. इसी के चलते 111.63 करोड़ की परियोजना को स्वीकृति मिली. गांव निसाई में किसान की कई बीघा भूमि चिन्हित की गई. संपूर्ण औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शासन ने 220 केवीए बिजलीघर निर्माण के लिए हरी झंडी देते हुए बजट उपलब्ध करा दिया.

विभाग की ओर से जयपुर की कंपनी को काम करने की जिम्मेदारी दी गई. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि चार दीवारी का काम लगभग पूरा हो चुका है. मशीनों की स्थापित करने के लिए फाउंडेशन तैयार किए जा रहे हैं.

निर्माण की गुणवत्ता को लगातार चेक किया जा रहा है. समय-समय पर कार्यदायी संस्था अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक हो रही है. निर्माण कार्य मानक के अनुसार ही नक्शे के आधार पर कराया जा रहा है.

-पारेरषण उमेश चंद्र, अधिशासी अभियंता

फर्रुखाबाद: जिले में 220 केवीए विद्युत उप संस्थान का निर्माण तेजी से चल रहा है. अब आवश्यकता पड़ने पर फर्रुखाबाद से गैर जनपदों में भी विद्युत आपूर्ति हो सकेगी. दरअसल मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव निसाई में कई वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ था. इस दौरान किसानों ने मांग उठाई थी कि जनपद में ऐसा कोई बिजलीघर नहीं है, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर दूसरे जिले से बिजली ले सकें, अथवा दे सकें. पनकी पावर हाउस में फाल्ट होने पर पूरे जनपद की आपूर्ति ठप हो जाती है.

पनकी के अलावा दूसरे स्थानों से भी बिजली लाकर जनपद को उपलब्ध कराई जाए, ताकि निर्बाध आपूर्ति के साथ ही क्षेत्र का विकास हो सके. इसी के चलते 111.63 करोड़ की परियोजना को स्वीकृति मिली. गांव निसाई में किसान की कई बीघा भूमि चिन्हित की गई. संपूर्ण औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शासन ने 220 केवीए बिजलीघर निर्माण के लिए हरी झंडी देते हुए बजट उपलब्ध करा दिया.

विभाग की ओर से जयपुर की कंपनी को काम करने की जिम्मेदारी दी गई. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि चार दीवारी का काम लगभग पूरा हो चुका है. मशीनों की स्थापित करने के लिए फाउंडेशन तैयार किए जा रहे हैं.

निर्माण की गुणवत्ता को लगातार चेक किया जा रहा है. समय-समय पर कार्यदायी संस्था अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक हो रही है. निर्माण कार्य मानक के अनुसार ही नक्शे के आधार पर कराया जा रहा है.

-पारेरषण उमेश चंद्र, अधिशासी अभियंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.