फर्रुखाबादः डीएम मानवेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर भूमाफिया घोषित व्यवसायी सहित 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की नोटिस दी गयी. इनके शस्त्र निरस्तीकरण के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. एक सप्ताह में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त कर दी जायेगी.
भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त सरकार
जिले के कोतवाली इलाके के सेठगली के रहने वाले व्यवसायी और वक्फ संपत्ति पर कब्जे के मामले में भू-माफिया घोषित गौर हरि अग्रवाल के संबंध में पुलिस ने उनकी 32 बोर पिस्टल के दुरुपयोग की आशंका जताई थी. पुलिस रिपोर्ट से सहमति प्रकट करते हुए डीएम ने उन्हें शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया है. कंपिल थाना इलाके के जिजौटा बुजुर्ग गांव के रहने वाले राजकुमार सिंह उर्फ लल्ला बाबू की 315 बोर की रायफल का लाइसेंस निरस्त किए जाने को नोटिस जारी किया गया है. लल्ला बाबू के खिलाफ साल 2017 में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें पुलिस की ओर से न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.
उधर, कमालगंज थाने के गांव भोलानगला के रहने वाले जदुवीर को भी नोटिस दिया गया है. उन्हें एकनाली बंदूक का लाइसेंस नवीनीकरण न कराए जाने की वजह से इसके दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए कार्रवाई की नोटिस दी गयी है. वहीं, थाना मेरापुर के ग्राम रामनगर निवासी नरेंद्र और उनके भाई सर्वेश कुमार के खिलाफ थाने में साल 2019 में मारपीट, गालीगलौज और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले में पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है. पुलिस ने उनके नाम जारी बंदूक के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने की संस्तुति की थी. डीएम ने पुलिस आख्या के आधार पर संबंधित को निरस्तीकरण नोटिस जारी कर दिए हैं.