फर्रुखाबाद : जिले में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को अंधेरे में पढ़ाई न करनी पड़े, इसके लिए सरकार ने सभी स्कूलों में बिजली की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए थे. सरकार ने इसके लिए बजट भी जारी किया था. इसके बाद भी अधिकारियों की लापरवाही के चलते जिले के करीब 740 स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं हो सका है. इनमें वह स्कूल भी शामिल हैं, जिनमें लोकसभा चुनाव के दौरान विद्युतीकरण तो कराया गया, लेकिन कनेक्शन आज तक नहीं हुआ है.
1115 स्कूलों में ही हुआ है बिजली कनेक्शन
कलेक्टर सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने 30 नवंबर को आदेश दिए थे कि 15 दिन में परिषदीय विद्यालयों में बिजली कनेक्शन करवा दिए जाएं. आदेश के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में अब तक कोई सक्रियता नहीं दिखाई है. जिले के 1855 विद्यालयों के सापेक्ष 1115 स्कूलों में ही बिजली कनेक्शन हो सका है. इनमें नगर क्षेत्र के भी विद्यालय शामिल हैं.
बीएसए ने बताए ये कारण
इस संबंध में बीएसए लालजी यादव ने बताया कि बिजली कनेक्शन कराने के डीएम ने आदेश दिए थे. इसी दौरान नवनियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति और स्कूल आवंटन का कार्य आ गया. अब अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है. इसके पूरा होते ही स्कूलों में बिजली कनेक्शन करवाए जाएंगे.