ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक ने समधन और पत्नी की गोली मारकर की हत्या, बहू पर भी हथौड़े से किया वार - पूर्व सैनिक ने की पत्नी और समधन हत्या

फर्रुखाबाद में एक पूर्व सैनिक ने अपने समधन और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी (Ex soldier shot dead Samdhan and wife). आरोपी पूर्व सैनिक ने अपनी बहू पर भी हथौड़े से वार कर दिया. पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
समधन और पत्नी की हत्या करने वाला पूर्व सैनिक गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 8:36 PM IST

समधन और पत्नी की हत्या करने वाला पूर्व सैनिक ने बताई मर्डर की वजह

फर्रुखाबादः जिले के कोतवाली फतेहगढ़ में एक पूर्व सैनिक ने अपने समधन और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी (Ex soldier shot dead Samdhan and wife). आरोपी पूर्व सैनिक ने अपनी बहू पर भी हथौड़े से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बहू को इलाज के लिए जिला लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, शिवाजी कॉलोनी निवासी विजय शंकर पूर्व सैनिक हैं और उनका बेटा माधव भी सेना में करता है. पूर्व सैनिक के बेटे माधव की 4 फरवरी 2022 की शादी मोहल्ला नगला नयन निवासी राजेश श्रीवास्तव की बेटी काजल (22) से हुई थी. विवाह के कुछ दिन बाद ही काजल नें ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया. इसके बाद से काजल अपने मायके में रहने लगी.

सोमवार को काजल अपनी मां सरिता (53) के साथ ससुराल अपना कुछ सामान लेने आयी थी. इसी दौरान ससुर विजय शंकर से काजल और उसकी मां का विवाद हो गया. जिसके बाद विजय शंकर ने 12 बोर की बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे उसकी पत्नी सत्यवती (60) को गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी. पत्नी की मौत के बाद विजय शंकर ने समधन को भी मौत के घाट उतार दिया. वहीं बहू काजल के सिर पर हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक विजय शंकर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मौके से दो कारतूस के खोखे बरामद किए है.

वहीं, मीडिया को आरोपी पूर्व सैनिक शिव शंकर ने बताया कि 'जब से लड़के की शादी हुई है, तब से हमारा उत्पीड़न किया जा रहा था. लड़की की मां और उसका परिवार लगातार हमें परेशान कर रहा था. आज घर पर बहू उसकी मां तथा अन्य लोग आये थे. 3 लोग मुझे मार रहे थे. जिसके बाद मैं अपना असलहा लेकर आया. तभी छीना झपटी में पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद समधन को गोली मारी दी.

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि पूर्व सैनिक शिव शंकर की फायरिंग में उसकी पत्नी सत्यवती व समधन सविता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बहू काजल घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बिजनौर में किसान की हत्या, गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट

समधन और पत्नी की हत्या करने वाला पूर्व सैनिक ने बताई मर्डर की वजह

फर्रुखाबादः जिले के कोतवाली फतेहगढ़ में एक पूर्व सैनिक ने अपने समधन और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी (Ex soldier shot dead Samdhan and wife). आरोपी पूर्व सैनिक ने अपनी बहू पर भी हथौड़े से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बहू को इलाज के लिए जिला लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, शिवाजी कॉलोनी निवासी विजय शंकर पूर्व सैनिक हैं और उनका बेटा माधव भी सेना में करता है. पूर्व सैनिक के बेटे माधव की 4 फरवरी 2022 की शादी मोहल्ला नगला नयन निवासी राजेश श्रीवास्तव की बेटी काजल (22) से हुई थी. विवाह के कुछ दिन बाद ही काजल नें ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया. इसके बाद से काजल अपने मायके में रहने लगी.

सोमवार को काजल अपनी मां सरिता (53) के साथ ससुराल अपना कुछ सामान लेने आयी थी. इसी दौरान ससुर विजय शंकर से काजल और उसकी मां का विवाद हो गया. जिसके बाद विजय शंकर ने 12 बोर की बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे उसकी पत्नी सत्यवती (60) को गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी. पत्नी की मौत के बाद विजय शंकर ने समधन को भी मौत के घाट उतार दिया. वहीं बहू काजल के सिर पर हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक विजय शंकर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मौके से दो कारतूस के खोखे बरामद किए है.

वहीं, मीडिया को आरोपी पूर्व सैनिक शिव शंकर ने बताया कि 'जब से लड़के की शादी हुई है, तब से हमारा उत्पीड़न किया जा रहा था. लड़की की मां और उसका परिवार लगातार हमें परेशान कर रहा था. आज घर पर बहू उसकी मां तथा अन्य लोग आये थे. 3 लोग मुझे मार रहे थे. जिसके बाद मैं अपना असलहा लेकर आया. तभी छीना झपटी में पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद समधन को गोली मारी दी.

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि पूर्व सैनिक शिव शंकर की फायरिंग में उसकी पत्नी सत्यवती व समधन सविता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बहू काजल घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बिजनौर में किसान की हत्या, गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट

Last Updated : Dec 19, 2022, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.