फर्रुखाबादः जिले के कोतवाली फतेहगढ़ में एक पूर्व सैनिक ने अपने समधन और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी (Ex soldier shot dead Samdhan and wife). आरोपी पूर्व सैनिक ने अपनी बहू पर भी हथौड़े से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बहू को इलाज के लिए जिला लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, शिवाजी कॉलोनी निवासी विजय शंकर पूर्व सैनिक हैं और उनका बेटा माधव भी सेना में करता है. पूर्व सैनिक के बेटे माधव की 4 फरवरी 2022 की शादी मोहल्ला नगला नयन निवासी राजेश श्रीवास्तव की बेटी काजल (22) से हुई थी. विवाह के कुछ दिन बाद ही काजल नें ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया. इसके बाद से काजल अपने मायके में रहने लगी.
सोमवार को काजल अपनी मां सरिता (53) के साथ ससुराल अपना कुछ सामान लेने आयी थी. इसी दौरान ससुर विजय शंकर से काजल और उसकी मां का विवाद हो गया. जिसके बाद विजय शंकर ने 12 बोर की बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे उसकी पत्नी सत्यवती (60) को गोली लग गयी और उसकी मौत हो गयी. पत्नी की मौत के बाद विजय शंकर ने समधन को भी मौत के घाट उतार दिया. वहीं बहू काजल के सिर पर हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक विजय शंकर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मौके से दो कारतूस के खोखे बरामद किए है.
वहीं, मीडिया को आरोपी पूर्व सैनिक शिव शंकर ने बताया कि 'जब से लड़के की शादी हुई है, तब से हमारा उत्पीड़न किया जा रहा था. लड़की की मां और उसका परिवार लगातार हमें परेशान कर रहा था. आज घर पर बहू उसकी मां तथा अन्य लोग आये थे. 3 लोग मुझे मार रहे थे. जिसके बाद मैं अपना असलहा लेकर आया. तभी छीना झपटी में पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई. इसके बाद समधन को गोली मारी दी.
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि पूर्व सैनिक शिव शंकर की फायरिंग में उसकी पत्नी सत्यवती व समधन सविता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बहू काजल घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बिजनौर में किसान की हत्या, गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट