फर्रुखाबादः जिले के कंपिल अटेना मार्ग एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवती की हत्या कर उसकी पहचान मिटाने के लिए शव को केमिकल से झुलसाया गया था. कारव रोड पर युवती का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. हालांकि, युवती का चेहरा झुलसने से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी.
कंपिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि युवती का शव औंधे मुंह पड़ा था. युवती सलवार कुर्ता पहने थी. फॉरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए. आशंका है कि किसी केमिकल को चेहरे पर डालकर युवती को इसलिए झुलसाया गया कि उसकी शिनाख्त न हो सके. हालांकि, अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ेंः युवती की हत्या कर युवक ने नाले में फेंका शव, थाने पहुंचकर खुद दी सूचना
वहीं, सीओ सोहराब आलम ने बताया कि आज करीब सुबह 6 बजे कंपिल थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर फील्ड यूनिट के साथ पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया. युवती की अनुमानित जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है. शव की पहचान छिपाने के लिए चेहरे को किसी ज्वलनशील पदार्थ से जला दिया गया है. इस संबंध में पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. जल्द ही मृतका की शिनाख्त और घटना का खुलासा किया जाएगा. वैधानिक कार्रवाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः 3 दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका