ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: सांसद मुकेश राजपूत बोले- नागरिकता संशोधन कानून पर विरोधी फैला रहे भ्रम - पत्रकार वार्ता

यूपी के फर्रुखाबाद में सांसद मुकेश राजपूत ने पत्रकार वार्ता करके विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. सांसद ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून को लेकर कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियां लगातार भ्रम फैला रही हैं. उन्होंने कहा कि यह कानून किसी की नगरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए है.

etv bharat
मुकेश राजपूत ने की प्रेस वार्ता.
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 6:10 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में चल रहे धरना प्रदर्शन और आगजनी के मद्देनजर सांसद मुकेश राजपूत ने पत्रकार वार्ता की. राजपूत ने कहा कि देश में रह रहे अल्पसंख्यकों को CAA से डरने की जरूरत नहीं है. विरोधी पार्टियां लगातार लोगों को भ्रमित करने में लगी हैं. सांसद ने कहा कि लोगों को कानून के बारे में समझाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.

विरोधी पार्टियां कर रहीं भ्रमित
मुकेश राजपूत ने कहा कि लोगों को नागरिकता संशोधन कानून की पूरी तरह से सही जानकारी ही नहीं है. सिर्फ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और कम्युनिस्ट राजनीतिक लाभ लेने के लिए एक वर्ग को गुमराह कर रहे हैं. उनके बीच भ्रम फैलाकर शरारती तत्वों द्वारा शहर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि इस बिल के तहत किसी की भी नागरिकता समाप्त किए जाने का कोई प्रावधान नहीं है.

सांसद मुकेश राजपूत ने की प्रेस वार्ता.

CAA नागरिकता देने के लिए है
इस कानून से किसी भी भारतीय नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है. सांसद ने कहा कि फर्रुखाबाद के अल्पसंख्यकों से उनकी अपील है कि वह खुले मन से उनके पास आएं. नागरिकता कानून के बारे में उनका भ्रम दूर किया जाएगा. यह कानून उन लोगों के लिए है, जो पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान और बांग्लादेश से उत्पीड़न के बाद देश में आकर रह रहे थे और उन्हें यहां कोई सुविधा नहीं मिल रही थी.

इसे भी पढ़ेंः-फर्रुखाबाद: सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन

चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियान
उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून की जानकारियां लोगों तक पहुंचाने के लिए शहर के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, स्कूलों और कॉलेजों में लोगों के बीच पर्चे बांटकर जन जागरण अभियान शुरू किया जाएगा, जहां इस कानून को लेकर चर्चा भी की जाएगी. इस दौरान पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, रमेश राजपूत, दिलीप भारद्वाज, राहुल राजपूत आदि मौजूद रहे.

बीते दिनों शहर में हुई थी हिंसा
20 दिसंबर को नमाज के बाद नागरिक संशोधन बिल के विरोध में जुलूस निकाला गया था, जिसमें हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने वाहनों में आगजनी कर पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. आगजनी में 500 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

फर्रुखाबादः जिले में चल रहे धरना प्रदर्शन और आगजनी के मद्देनजर सांसद मुकेश राजपूत ने पत्रकार वार्ता की. राजपूत ने कहा कि देश में रह रहे अल्पसंख्यकों को CAA से डरने की जरूरत नहीं है. विरोधी पार्टियां लगातार लोगों को भ्रमित करने में लगी हैं. सांसद ने कहा कि लोगों को कानून के बारे में समझाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.

विरोधी पार्टियां कर रहीं भ्रमित
मुकेश राजपूत ने कहा कि लोगों को नागरिकता संशोधन कानून की पूरी तरह से सही जानकारी ही नहीं है. सिर्फ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और कम्युनिस्ट राजनीतिक लाभ लेने के लिए एक वर्ग को गुमराह कर रहे हैं. उनके बीच भ्रम फैलाकर शरारती तत्वों द्वारा शहर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि इस बिल के तहत किसी की भी नागरिकता समाप्त किए जाने का कोई प्रावधान नहीं है.

सांसद मुकेश राजपूत ने की प्रेस वार्ता.

CAA नागरिकता देने के लिए है
इस कानून से किसी भी भारतीय नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है. सांसद ने कहा कि फर्रुखाबाद के अल्पसंख्यकों से उनकी अपील है कि वह खुले मन से उनके पास आएं. नागरिकता कानून के बारे में उनका भ्रम दूर किया जाएगा. यह कानून उन लोगों के लिए है, जो पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान और बांग्लादेश से उत्पीड़न के बाद देश में आकर रह रहे थे और उन्हें यहां कोई सुविधा नहीं मिल रही थी.

इसे भी पढ़ेंः-फर्रुखाबाद: सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन

चलाया जाएगा जन जागरूकता अभियान
उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून की जानकारियां लोगों तक पहुंचाने के लिए शहर के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, स्कूलों और कॉलेजों में लोगों के बीच पर्चे बांटकर जन जागरण अभियान शुरू किया जाएगा, जहां इस कानून को लेकर चर्चा भी की जाएगी. इस दौरान पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, रमेश राजपूत, दिलीप भारद्वाज, राहुल राजपूत आदि मौजूद रहे.

बीते दिनों शहर में हुई थी हिंसा
20 दिसंबर को नमाज के बाद नागरिक संशोधन बिल के विरोध में जुलूस निकाला गया था, जिसमें हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने वाहनों में आगजनी कर पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. आगजनी में 500 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Intro:एंकर- सांसद मुकेश राजपूत ने आरोप लगाया कि नागरिकता कानून को लेकर सपा व कांग्रेस भ्रम फैला रही है. देश में रह रहे अल्पसंख्यकों को इस कानून से डरने की जरूरत नहीं है. लोगों को कानून के बारे में समझाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे.


Body:विओ- सांसद मुकेश राजपूत ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि असल में लोगों को नागरिकता संशोधन कानून की पूरी तरह से सही जानकारी ही नहीं है. सिर्फ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और कम्युनिस्ट राजनीतिक लाभ लेने के लिए एक विशेष वर्ग को गुमराह कर रहे हैं. उनके बीच भ्रम फैलाकर शरारती तत्वों द्वारा शहर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था, जबकि इस बिल के तहत किसी की भी नागरिकता समाप्त किए जाने का कोई प्रावधान नहीं है. इसमें किसी भारतीय नागरिक को डरने की जरूरत भी नहीं है. सांसद ने कहा कि फर्रुखाबाद के अल्पसंख्यकों से उनकी अपील है कि वह खुले मन से उनके पास आए. नागरिकता कानून के बारे में उनका भ्रम दूर किया जाएगा. यह कानून उन लोगों के लिए है, जो पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान व बांग्लादेश से उत्पीड़न के बाद देश में आकर रह रहे थे और उन्हें यहां कोई सुविधा नहीं मिल रही थी. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून की जानकारियां लोगों तक पहुंचाने के लिए शहर के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों,स्कूलों व कॉलेजों में लोगों के बीच पर्चे बांटकर जन जागरण अभियान शुरू किया जाएगा, जहां इस कानून को लेकर चर्चा भी की जाएगी.इस दौरान पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता संजीव गुप्ता रमेश राजपूत दिलीप भारद्वाज राहुल राजपूत मौजूद रहे.


Conclusion:20 दिसंबर को नमाज के बाद नागरिक संशोधन बिल के विरोध में जुलूस निकाला गया था, जिसमें हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने वाहनों में आगजनी कर पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की, स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागकर लाठीचार्ज किया था, जिसके बाद 500 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

बाइट- मुकेश राजपूत, सांसद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.