ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: बेटी की डोली से पहले उठी मां की अर्थी - फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र

बेटी की डोली उठने से पहले मां की अर्थी उठ गई. यह घटना कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला की है. नेकपुर कला निवासी मीना की बेटी अंजली का बुधवार को विवाह था. शादी की रात दुल्हन की मां कमरे के अंदर कुछ सामान लेने गई. उसी दौरान टेंट के पंखे से उन्हें करंट लग गया.

बारात के दिन टेंट के पंखे से करंट लगने पर दुल्हन के मां की मौत.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 8:15 AM IST

Updated : Jul 12, 2019, 9:31 AM IST

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी 40 वर्षीय मीना की बेटी अंजली का बुधवार को विवाह था. घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. घर पर रात करीब 9 बजे गाजे-बाजे के साथ रजलामई निवासी रामवीर पुत्र जबरलाल की बारात आई थी. सभी लोग बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे. बाराती और रिश्तेदार गाजे-बाजे पर थिरख रहे थे. लड़की वाले बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे. दुल्हन के घर वालों ने फूलमाला के साथ बारात का स्वागत किया. एक तरफ सभी रिश्तेदार घर में खाना खा रहे थे और दूसरी ओर शादी की रस्में चल रही थी.

बारात के दिन टेंट के पंखे से करंट लगने पर दुल्हन के मां की मौत.

कमरे से कुछ सामान लेने गई थी मां

रात के लगभग 2 बजे दुल्हन अंजली की मां मीना कमरे के अंदर कुछ सामान लेने गई, तभी टेंट के पंखे से उन्हें करंट लग गया. शोर सुनकर रिश्तेदर कमरे में पहुंचे, लेकिन तब तक मां बेटी को मंडप में बैठा छोड़ दुनिया को अलविदा कह चुकी थी. जिस घर में बेटी की शादी की खुशी की गूंज उठ रही थी, अब उस घर में मातम छा गया है. बेटी की डोली उठने से पहले मां की अर्थी उठ गई. इससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

कमरे में रखे टेंट के पंखे का तार उनके हाथ में आने से करंट लग गया. हम लोग उनको लोहिया हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी.

-संजीव, परिजन

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी 40 वर्षीय मीना की बेटी अंजली का बुधवार को विवाह था. घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. घर पर रात करीब 9 बजे गाजे-बाजे के साथ रजलामई निवासी रामवीर पुत्र जबरलाल की बारात आई थी. सभी लोग बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे. बाराती और रिश्तेदार गाजे-बाजे पर थिरख रहे थे. लड़की वाले बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे. दुल्हन के घर वालों ने फूलमाला के साथ बारात का स्वागत किया. एक तरफ सभी रिश्तेदार घर में खाना खा रहे थे और दूसरी ओर शादी की रस्में चल रही थी.

बारात के दिन टेंट के पंखे से करंट लगने पर दुल्हन के मां की मौत.

कमरे से कुछ सामान लेने गई थी मां

रात के लगभग 2 बजे दुल्हन अंजली की मां मीना कमरे के अंदर कुछ सामान लेने गई, तभी टेंट के पंखे से उन्हें करंट लग गया. शोर सुनकर रिश्तेदर कमरे में पहुंचे, लेकिन तब तक मां बेटी को मंडप में बैठा छोड़ दुनिया को अलविदा कह चुकी थी. जिस घर में बेटी की शादी की खुशी की गूंज उठ रही थी, अब उस घर में मातम छा गया है. बेटी की डोली उठने से पहले मां की अर्थी उठ गई. इससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

कमरे में रखे टेंट के पंखे का तार उनके हाथ में आने से करंट लग गया. हम लोग उनको लोहिया हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी.

-संजीव, परिजन

Intro:एंकर- घर में बेटी की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. शहनाई की धुन पर चोरों तरफ खुशियां ही खुशियां थीं. आखिर गुरूवार सुबह बेटी की डोली जो उठने वाली थी. बेटी के परिजन, रिश्तेदार इस लम्हे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन, भगवान को कुछ और ही मंजूर था. भगवान ने ऐसा खेल खेला कि दुल्हन कि डोली उठने से पहले मां की अर्थी उठ गई और खुशियां मातम में बदल गई.
Body:वीओ-कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी 40 वर्षीय मीना की बेटी अंजली का विवाह बुधवार को था. घर पर रात करीब 9 बजे गाजे- बाजे के साथ रजलामई निवासी रामवीर पुत्र जबरलाल की बारात आई थी. सभी लोग बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे रहे. इसके बाद रिश्तेदार घर में खाना खा रहे थे और शादी की रस्में पूरी कराई जाने लगी. इसी बीच रात लगभग 2 बजे दुल्हन अंजली की मां मीना कमरे के अंदर कुछ सामान लेने गई. उसी दौरान टेंट के पंखे से उन्हें करंट लग गया. शोर सुनकर विवाह में मौजूद रिश्तेदर कमरे में पहुंचे. मगर, तब तक मीना की तड़प-तडप कर मौत हो चुकी थी. वहीं एक पल में ही सारी खुशियां गम में बदल गई. Conclusion:जिस घर में बेटी की शादी की खुशी की गूंज उठ रही थी, अब उस घर में मातम छा गया है. आखिर जो भगवान को मंजूर था, वह हो गया. बेटी की डोली उठने से पहले मां की अर्थी उठ गई. इससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. सभी लोग परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.
बाइट- संजीव, परिजन
Last Updated : Jul 12, 2019, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.