फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी 40 वर्षीय मीना की बेटी अंजली का बुधवार को विवाह था. घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. घर पर रात करीब 9 बजे गाजे-बाजे के साथ रजलामई निवासी रामवीर पुत्र जबरलाल की बारात आई थी. सभी लोग बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे. बाराती और रिश्तेदार गाजे-बाजे पर थिरख रहे थे. लड़की वाले बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे. दुल्हन के घर वालों ने फूलमाला के साथ बारात का स्वागत किया. एक तरफ सभी रिश्तेदार घर में खाना खा रहे थे और दूसरी ओर शादी की रस्में चल रही थी.
कमरे से कुछ सामान लेने गई थी मां
रात के लगभग 2 बजे दुल्हन अंजली की मां मीना कमरे के अंदर कुछ सामान लेने गई, तभी टेंट के पंखे से उन्हें करंट लग गया. शोर सुनकर रिश्तेदर कमरे में पहुंचे, लेकिन तब तक मां बेटी को मंडप में बैठा छोड़ दुनिया को अलविदा कह चुकी थी. जिस घर में बेटी की शादी की खुशी की गूंज उठ रही थी, अब उस घर में मातम छा गया है. बेटी की डोली उठने से पहले मां की अर्थी उठ गई. इससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
कमरे में रखे टेंट के पंखे का तार उनके हाथ में आने से करंट लग गया. हम लोग उनको लोहिया हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी.
-संजीव, परिजन