ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित हुए सवा दो करोड़ रुपये

फर्रुखाबाद में 44 दिनों से चल रहे राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में जिलेभर से सवा दो करोड़ की धनराशि एकत्रित हुई है. राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर 2 माह से जन जागरण और निधि समर्पण अभियान चल रहा था. पूर्णिमा और संत रविदास जयंती पर इसका समापन कराया गया.

राम मंदिर निधि समर्पण अभियान
राम मंदिर निधि समर्पण अभियान
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 3:28 PM IST

फर्रुखाबाद : राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के दौरान जिलेभर से 44 दिनों में सवा दो करोड़ रुपये एकत्रित हुए है. बता दें कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर 2 माह से जन जागरण और निधि समर्पण अभियान चल रहा था. रविवार को पूर्णिमा और संत रविदास जयंती पर इसका समापन कराया गया. इससे जिले से लगभग सवा दो करोड़ रुपए एकत्रित किए गए.

15 जनवरी को किया गया था शुभारंभ

जिले में समर्पण अभियान का शुभारंभ जिले में 15 जनवरी से किया गया था. इसके बाद समर्पण अभियान को गति देने के लिए शहर भर में निधि समर्पण अभियान शोभायात्रा भी निकाली गई थी. इस अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद और प्रदेश संगठन मंत्री मधुराम के नेतृत्व में की गई थी.

50-50 कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाया गई थीं

श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के जिला प्रमुख दिलीप दुबे को जिले में प्रतिनिधि समर्पण की कमान सौंपी गई. जिला अभियान प्रमुख के नेतृत्व में 7 विकास खंडों और 3 नगरपालिका क्षेत्रों में 40-50 कार्यकर्ताओं की टोलियां उतारी गईं. इन्होंने पूरे जिले से लगभग सवा दो करोड़ रुपये की समर्पण राशि एकत्रित की है.

फर्रुखाबाद : राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के दौरान जिलेभर से 44 दिनों में सवा दो करोड़ रुपये एकत्रित हुए है. बता दें कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर 2 माह से जन जागरण और निधि समर्पण अभियान चल रहा था. रविवार को पूर्णिमा और संत रविदास जयंती पर इसका समापन कराया गया. इससे जिले से लगभग सवा दो करोड़ रुपए एकत्रित किए गए.

15 जनवरी को किया गया था शुभारंभ

जिले में समर्पण अभियान का शुभारंभ जिले में 15 जनवरी से किया गया था. इसके बाद समर्पण अभियान को गति देने के लिए शहर भर में निधि समर्पण अभियान शोभायात्रा भी निकाली गई थी. इस अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद और प्रदेश संगठन मंत्री मधुराम के नेतृत्व में की गई थी.

50-50 कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाया गई थीं

श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के जिला प्रमुख दिलीप दुबे को जिले में प्रतिनिधि समर्पण की कमान सौंपी गई. जिला अभियान प्रमुख के नेतृत्व में 7 विकास खंडों और 3 नगरपालिका क्षेत्रों में 40-50 कार्यकर्ताओं की टोलियां उतारी गईं. इन्होंने पूरे जिले से लगभग सवा दो करोड़ रुपये की समर्पण राशि एकत्रित की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.