फर्रुखाबाद: जिले में लापता महिला को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया. गुरुवार देर रात से गायब शादीशुदा महिला शहाजहांपुर जिले के अल्लागंज से सही सलामत मिल गई है, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि महिला के घर की फर्श पर पड़ा खून किसका था. आखिर महिला के बेटे, पिता और उसके दोस्त पर महिला की हत्या का आरोप क्यों लगा रहा था. फिलहाल महिला की हालत ठीक न होने के कारण उससे पूछताछ नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस अनसुलझी मामले का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है.
मुख्य बिंदु
- गुरुवार देर रात से शादीशुदा महिला लापता थी.
- महिला के गायब होने पर परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया.
- शनिवार को महिला शाहजहांपुर जिले के अल्लागंज से सही सलामत मिल गई.
बता दें कि मोहम्मदाबाद कोतवाली के गांव सिकंदरपुर वरा निवासी विनोद सिंह ने बेटी लता की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए पति रणविजय सिंह समेत परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को स्वाट टीम ससुराल वालों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने में जुट गई.
शनिवार को अचानक लापता लता के शहाजहांपुर जिले के अल्लाहगंज इलाके में मिलने की सूचना पुलिस को मिली. इस पर स्वाट टीम और मोहम्मदाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लता को ले आई. पुलिस अधिकारी लता से कुछ पूछताछ कर पाते, वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी.
महिला की हालत को देखते हुए उसे मोहम्मदाबाद सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉ. भानुप्रताप ने उसका इलाज किया. कुछ देर बाद महिला की हालत में सुधार होने पर परिजन उसे घर ले गए. महिला के ठीक होने पर उसके नाटकीय ढंग से गायब होने और घर पर मिले खून के निशान से पर्दा उठ पाएगा.
यह था मामला
दरअसल नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज के लिए पति रवि समेत ससुराल वाले बेटी के साथ मारपीट करते थे. गुरुवार को भी ससुराल वालों ने लता के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई और बेटी के शव को गायब कर दिया गया.
ब्लड सैंपल रिपोर्ट का इंतजार
एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें घर के अंदर फर्श पर खून के निशान मिले थे, जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि महिला की हत्या कर शव गायब कर दिया गया है. लता के सात वर्षीय बेटे रूद्र ने पुलिस को बताया था कि किसी शख्स ने मां के पेट में चाकू घोपकर उसे अपने साथ ले गया. इस वारदात की कड़ियां दंपती और दोस्त के बीच ही हैं. पुलिस घर के फर्श पर मिले ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके बाद ही घटना की हकीकत का खुलासा होने की उम्मीद है.
‘लता के कई बार बेहोश होने से पूछताछ नहीं की जा सकी है. उसकी तबियत ठीक होने पर पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी.’
-सोहराब आलम,सीओ मोहम्मदाबाद