ETV Bharat / state

एसपी के पीआरओ के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश न्यूज़

फर्रुखाबाद में एसपी के पीआरओ के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को तीस हजार रुपये और चार मोबाइल फोन बरामद हुए है.

etv bharat
गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 5:19 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले की पुलिस ने एसपी के पीआरओ के नाम पर हजारों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 30 हजार रुपये और चार मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किये हैं. घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने किया.

जनपद की अमृतपुर थाना पुलिस टीम ने जनपद सीतापुर थाना मिश्रिख के मोहल्ला चौक निवासी सौरव बाजपेई, ग्राम किशनपुर निवासी रामाधार मौर्य एवं नहर चौराहा मिश्रित निवासी कुलदीप को गिरफ्तार कर पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि इन शातिर आरोपियों को थाना राजेपुर पुलिस ने स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम के सहयोग से राजेपुर चौराहे से गिरफ्तार किया है.

जिनके पास गूगल पे एप्लीकेशन द्वारा ठगे गए 30 हजार रुपये एवं चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किये गये. गिरोह का मुखिया सौरव बाजपेयी है. जिसने बीते दिनों फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनकर अमृतपुर निवासी सौरभ अवस्थी को बताया था कि यदि तुमको पीयूष हत्याकांड के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करवाना है तो 30 हजार रुपये दो. सौरभ अवस्थी ने गूगल पे से 30 हजार रुपये दे दिए.

यह भी पढ़ें:मथुरा पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

इसके बाद बदमाशों ने सौरभ अवस्थी से 50 हजार रुपयों की और मांग की. धोखाधड़ी का एहसास होने पर सौरभ अवस्थी ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एसपी ने बताया कि इन आरोपियों के विरुद्ध सीतापुर हरदोई जनपद में अनेक मुकदमे दर्ज हैं. यह लोग न्यूज़ में बड़ी घटनाएं पढ़ते हैं और मदद करने के नाम पर अधिकारी का नजदीकी बनकर रुपयों की ठगी करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद: जिले की पुलिस ने एसपी के पीआरओ के नाम पर हजारों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 30 हजार रुपये और चार मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किये हैं. घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने किया.

जनपद की अमृतपुर थाना पुलिस टीम ने जनपद सीतापुर थाना मिश्रिख के मोहल्ला चौक निवासी सौरव बाजपेई, ग्राम किशनपुर निवासी रामाधार मौर्य एवं नहर चौराहा मिश्रित निवासी कुलदीप को गिरफ्तार कर पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया को बताया कि इन शातिर आरोपियों को थाना राजेपुर पुलिस ने स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम के सहयोग से राजेपुर चौराहे से गिरफ्तार किया है.

जिनके पास गूगल पे एप्लीकेशन द्वारा ठगे गए 30 हजार रुपये एवं चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किये गये. गिरोह का मुखिया सौरव बाजपेयी है. जिसने बीते दिनों फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनकर अमृतपुर निवासी सौरभ अवस्थी को बताया था कि यदि तुमको पीयूष हत्याकांड के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करवाना है तो 30 हजार रुपये दो. सौरभ अवस्थी ने गूगल पे से 30 हजार रुपये दे दिए.

यह भी पढ़ें:मथुरा पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

इसके बाद बदमाशों ने सौरभ अवस्थी से 50 हजार रुपयों की और मांग की. धोखाधड़ी का एहसास होने पर सौरभ अवस्थी ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एसपी ने बताया कि इन आरोपियों के विरुद्ध सीतापुर हरदोई जनपद में अनेक मुकदमे दर्ज हैं. यह लोग न्यूज़ में बड़ी घटनाएं पढ़ते हैं और मदद करने के नाम पर अधिकारी का नजदीकी बनकर रुपयों की ठगी करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.