फर्रुखाबादः जिले में शनिवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का आगमन हुआ. बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.उन्होंने व्यापारियों के साथ जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने निर्देश दिए कि तय सीमा में सड़क निर्माण से जुड़े सभी काम पूरे कर लिए जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. सड़क निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि मां गंगा की नगरी फर्रुखाबाद जाते समय शाहजहांपुर जनपद के ढाई गांव में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा बनाये जा रहे दीर्घ सेतु का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति जानी. कायमगंज में व्यापारी सम्मेलन में प्रतिभाग कर व्यापारी वर्ग को सम्बोधित किया. साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनीं. कहा कि भाजपा सरकार की बेहतरीन कानून व्यवस्था से एक तरफ व्यापारी वर्ग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो वहीं अपराधी अब सपने में भी किसी को परेशान करने की सोच नहीं सकते. भाजपा सरकार हमेशा व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रही है.
मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि फर्रुखाबाद जनपद में बड़ी परियोजना का शिलान्यास होने वाला है. 191 करोड़ के इस शिलान्यास कार्यक्रम में मुझे आना हुआ है. कई योजनाओं यहां पर लोक निर्माण विभाग द्वारा चलाई जा रहीं हैं. फर्रुखाबाद जनपद में सांसद व विधायक के साथ बिंदुवार चर्चा की है. गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंः पूर्व सपा विधायक जमीर उल्लाह खान बोले, लव जिहाद कभी बंद नहीं होगा