फर्रुखाबादः जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सीएम योगी के पास दो बुलडोजर हैं. एक विकास की ओर बढ़ रहा और एक अपराधियों को नष्ट कर रहा है. इस मौके पर उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ बैठक भी की.
मंत्री ने कहा कि कभी भी किसी प्रभारी ने रिकॉर्डरूम का अवलोकन नहीं किया होगा. मैंने डीएम से ये कहा है कि मैं आपका रिकॉर्डरूम देखूंगा कचहरी का. कभी किसी ने रिकार्ड रूम नहीं देखा होगा. रिकॉर्ड रूम देखने का अर्थ यह है कि कुछ शत्रु संपत्ति होती हैं और जो टॉप टेन वाले मामले हैं, हर थाने में टॉप टेन है. इसकी सूची बनी है. टॉप टेन वाले मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पत्रकारों के महकमों में भ्रष्ट कर्मचारियों और अफसरों के बरसों से जमे होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आपको यदि इसकी जानकारी हो तो दे दीजिए, दिखवा लिया जाएगा.
मदरसों की शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि मदरसों की शिक्षा राष्ट्रीयता से जुड़े इसके लिए एनसीईआरटी की किताबें दे रहे हैं. उनकी सुविधाओं में कोई कटौती नहीं की जा रही है. उनको जितना वजीफा मिलता था, उतना वजीफा दे रहे हैं. उनको हम कोचिंग की भी व्यवस्था कर रहे हैं. वक्फ की संपत्तियों से अवैध कब्जे हटवाकर उनमें कोचिंग संस्थान खुलवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि योगीजी के पास दो बुलडोजर हैं. एक विकास की ओर बढ़ रहा है और दूसरा बुलडोजर अपराधियों को नष्ट कर रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप