फर्रुखाबाद: जनपद में रविवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित जिला भाजपा मुख्यालय पर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला संगठन प्रभारी एमएलसी डॉ अरुण पाठक और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने उद्बोधन दिया. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा 1980 में भाजपा की स्थापना सुशासन और राष्ट्र निर्माण के लिए की गई भाजपा विचार धारा वाली पार्टी है.
जिला संगठन प्रभारी एमएलसी डॉ अरुण पाठक ने संगठन और सरकार द्वारा गरीब कल्याण सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा भाजपा का संगठन और सरकार राष्ट्र के निर्माण के लिए कार्य कर रही है. 2014 से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. संगठन और सरकार के समन्वय से ही अंत्योदय के लक्ष्य को प्राप्त किया जा रहा है. भाजपा का कार्यकर्ता प्रदेश और केंद्र सरकार की रीतियों नीतियों और जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाते हैं. भाजपा की डबल इंजन सरकार सुशासन की नीतियों पर आधारित है. पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर कार्य कर रहे हैं. डॉक्टर अरुण पाठक ने कहा समाज में जातिवाद भ्रष्टाचार संप्रदाय वाद संपूर्ण रुप से खत्म हो इस दिशा की ओर संगठन और सरकार आगे बढ़ रही है.
वहीं, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा 1980 में भाजपा की स्थापना सुशासन एवं राष्ट्र निर्माण के लिए की गई भाजपा विचारधारा वाली पार्टी है. सुशासन और विचारधारा को लेकर चलने वाली पार्टी वर्तमान में विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन में विद्यमान हो चुकी है. केंद्र में ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में भाजपा एवं उसके गठबंधन की सरकारें हैं. भारत अब g20 अध्यक्षता कर रहा है.उत्तर प्रदेश में g20 का महासम्मेलन आयोजित हो रहा है. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में देश के ही नहीं बल्कि विश्व के उद्योगपति निवेश कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश बहुत तेजी से बढ़ने वाला राज्य है. लोकप्रियता के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले स्थान पर काबिज है.
भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा वर्तमान भाजपा सरकार गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही है. पिछली सरकारों ने भारत की छवि को धूमिल करने का कार्य किया. लेकिन नरेंद्र मोदी के कुशल और प्रभावी नेतृत्व ने विश्व में भारत की छवि को मजबूत करने का कार्य किया है. भारत अब विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई है. आतंकवाद और भ्रष्टाचार के समूल विनाश के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार कार्य कर रही है. 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन कर इतिहास रचने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Farrukhabad News: कार और बाइक सवार 4 गांजा तस्कर गिरफ्तार, 14.3 किलो गांजा बरामद