लखनऊ : यूपी में पुरवा हवाओं का असर कम होने से आसमान साफ रहने लगा है. इसकी वजह से रात के तापमान में हल्की गिरावट आई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी 2 दिनों के अंदर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और कमी होने की संभावना है. सुबह के समय होने वाले कोहरे में वृद्धि हुई है. आने वाले दिनों में कोहरा और घना हो सकता है. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है.
राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. धुंध भी रही. दिन में आसमान साफ रहा. तेज धूप भी निकली. दिन के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं सोमवार को प्रयागराज सबसे अधिक गर्म रहा. अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान सोनभद्र में 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले 48 घंटे के अंदर पुरवा हवा का प्रभाव कम होने के कारण बादलों की आवाजाही पर लगाम लगेगी. दिन में आसमान साफ रहेंगे. धूप खिलेगी. इसके अलावा रात के तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.
वहीं कई साल बाद लखनऊ समेत यूपी के कई शहर नवंबर में भी गर्म रहे. साल 2001 और 1996 में ही ऐसा देखने को मिला था. जबकि इससे पहले नवंबर के पहले सप्ताह से ही लोग रजाई निकाल लेते थे. दूसरे सप्ताह से लोग दिन में ही कांपने लग जाते थे. रात में घना कोहरा छाने लगता था, लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला. लखनऊ समेत कई शहरों में लोग अभी तक रात में भी केवल हल्के चादर से ही काम चला रहे हैं.
यह भी पढ़ें : सर्दियों में शहद के सेवन से क्या होता है? जान लें वरना बाद में पछताना न पड़ जाए