फर्रुखाबाद: जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक के पुत्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस जांच की बात कह रही है.
इसे भी पढ़ें-मेरठ में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
मेजर एसडी कॉलेज में सुरक्षा गार्ड था मृतक
कन्नौज के थाना छिबरामऊ मैनपुरी नई बस्ती निवासी राम अवतार शाक्य मेजर एसडी कॉलेज बघार में सुरक्षा गार्ड था. वो रविवार की सुबह 8 बजे के बाद बाइक से घर जा रहे थे. जब वो महरूपुर बीजल के निकट से पंहुचे तो तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे राम अवतार की मौत हो गयी. मृतक के बेटे रविन्द्र कुमार ने जहानगंज थाना पुलिस को आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर दी है. थानाध्यक्ष दिनेश गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी ट्रक का पता नहीं चला है. जांच की जा रही है.