ETV Bharat / state

कोहरे के बीच फर्रुखाबाद में बड़ा हादसा, रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में दोनों चालकों की मौत - फर्रुखाबाद में बस ट्रक की टक्कर

फर्रुखाबाद जिले में रविवार की सुबह काफी घना कोहरा था. इसी कोहरे के बीच रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें बस और ट्रक के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में बस सवार छह से अधिक लोग घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 12:49 PM IST

फर्रुखाबादः यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कोहरे के चलते से रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौत हो गई. जबकि बस सवार छह से अधिक लोग घायल हो गए. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

रविवार की सुबह हुआ हादसा

हादसा रविवार की सुबह हुआ. जिसमें रोडवेज बस व ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार छह से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें दो की हालत गंभीर है. अन्य को मामूली चोटें आई हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रोडवेज बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सवारियों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लोहिया भेज दिया है.

टक्कर की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े

फर्रुखाबाद की तरफ से साहिबाबाद डिपो की रोडवेज बस फर्रुखाबाद से सवारियां लेकर जा रही दिल्ली थी. ट्रक में आलू व शकरकंदी लदा हुआ था. थाना नवाबगंज क्षेत्र में मंझना नवाबगंज मार्ग पर गांव जोधा नगला के पास रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसा होने पर धमाके की तेज आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ भागकर मौके पर पहुंची.

बस चालक उछलकर पांच मीटर दूर जाकर गिरा

दुर्घटना में रोडवेज बस चालक जनपद अलीगढ़ के थाना कोल पनेठी के गांव महमूदपुर जमालपुर निवासी लखन कुमार शर्मा उछलकर लगभग पांच मीटर दूर सड़क पर जा गिरे. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक का शव ट्रक में ही फंस गया. ट्रक चालक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. भीषण सड़क हादसे में बस परिचालक फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज के गांव बिड़ैत निवासी अजय कुमार व बस में सवार बडौला निवासी राकेश, फर्रुखाबाद निवासी नीलम पत्नी अमित कुमार व उनका 17 वर्षीय पुत्र अर्पित व अखिलेश घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया गया है. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रविवार की सुबह रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. जिसमें रोडवेज बस व ट्रक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

हादसे में घायल हुए लोग

अजय कुमार, बस परिचालक, निवासी फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज, राकेश, बडौला निवासी, नीलम पत्नी अमित कुमार फर्रुखाबाद निवासी, नीलम का 17 वर्षीय पुत्र अर्पित, और अखिलेश.

फर्रुखाबादः यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कोहरे के चलते से रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौत हो गई. जबकि बस सवार छह से अधिक लोग घायल हो गए. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

रविवार की सुबह हुआ हादसा

हादसा रविवार की सुबह हुआ. जिसमें रोडवेज बस व ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार छह से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें दो की हालत गंभीर है. अन्य को मामूली चोटें आई हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रोडवेज बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सवारियों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लोहिया भेज दिया है.

टक्कर की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े

फर्रुखाबाद की तरफ से साहिबाबाद डिपो की रोडवेज बस फर्रुखाबाद से सवारियां लेकर जा रही दिल्ली थी. ट्रक में आलू व शकरकंदी लदा हुआ था. थाना नवाबगंज क्षेत्र में मंझना नवाबगंज मार्ग पर गांव जोधा नगला के पास रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसा होने पर धमाके की तेज आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ भागकर मौके पर पहुंची.

बस चालक उछलकर पांच मीटर दूर जाकर गिरा

दुर्घटना में रोडवेज बस चालक जनपद अलीगढ़ के थाना कोल पनेठी के गांव महमूदपुर जमालपुर निवासी लखन कुमार शर्मा उछलकर लगभग पांच मीटर दूर सड़क पर जा गिरे. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक का शव ट्रक में ही फंस गया. ट्रक चालक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. भीषण सड़क हादसे में बस परिचालक फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज के गांव बिड़ैत निवासी अजय कुमार व बस में सवार बडौला निवासी राकेश, फर्रुखाबाद निवासी नीलम पत्नी अमित कुमार व उनका 17 वर्षीय पुत्र अर्पित व अखिलेश घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया गया है. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रविवार की सुबह रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. जिसमें रोडवेज बस व ट्रक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

हादसे में घायल हुए लोग

अजय कुमार, बस परिचालक, निवासी फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज, राकेश, बडौला निवासी, नीलम पत्नी अमित कुमार फर्रुखाबाद निवासी, नीलम का 17 वर्षीय पुत्र अर्पित, और अखिलेश.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.