ETV Bharat / state

माफिया राजन तिवारी फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में शिफ्ट, गोरखपुर से लाया गया - माफिया राजन तिवारी फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में

माफिया डॉन राजन तिवारी को गोरखपुर से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. उसे जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.

माफिया राजन तिवारी फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में शिफ्ट
माफिया राजन तिवारी फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में शिफ्ट
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:22 AM IST

फर्रूखाबाद: पूर्वांचल का बाहुबली माफिया राजन तिवारी (mafia rajan tiwari) शनिवार को गोरखपुर से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल (fatehgarh central jail) लाया गया. शनिवार करीब 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच राजन तिवारी यहां पहुंचा. सुरक्षा कारणों से वाहन को सीधे जेल के भीतर प्रवेश कराया गया. राजन तिवारी को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.

बाहुबली राजन तिवारी (mafia rajan tiwari) उत्तर प्रदेश के टॉप 61 अपराधियों की सूची में शामिल है. गैंगस्टर कोर्ट से 17 साल से 60 से अधिक गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी पेशी पर न आने वाले माफिया राजन तिवारी की एक माह से तलाश चल रही थी. गुरुवार को क्राइम ब्रांच व कैंट थाना पुलिस ने नेपाल भागने के दौरान बिहार रक्सौल बॉर्डर मोतिहारी से गिरफ्तार किया था. राजन तिवारी के खिलाफ 15 मई 1998 को कैंट थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.

यह भी पढ़ें: डॉन माफिया राजन तिवारी की जेल हुई ट्रांसफर, गोरखपुर से फतेहगढ़ जेल भेजा गया

पिछले दिनों गोरखपुर में वापसी करते हुए उसने गुलरिहा और पिपराइच इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग शुरू की. माफिया की सूची में राजन का नाम शामिल होने के बाद एडीजी जोन कार्यालय ने उसके ऊपर दर्ज मुकदमे की जांच शुरू कराई. दिसंबर 2005 में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वह कोर्ट में पेशी पर नहीं आ रहा था. वहीं, शनिवार को राजन तिवारी को गोरखपुर से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल (fatehgarh central jail) लाया गया. उसे सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. केंद्रीय कारागार अधीक्षक बद्री प्रसाद सागर ने बताया कि राजन तिवारी को प्रशासनिक आधार पर यहां लाया गया है. उसे चिकित्सीय परीक्षण के बाद हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.

फर्रूखाबाद: पूर्वांचल का बाहुबली माफिया राजन तिवारी (mafia rajan tiwari) शनिवार को गोरखपुर से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल (fatehgarh central jail) लाया गया. शनिवार करीब 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच राजन तिवारी यहां पहुंचा. सुरक्षा कारणों से वाहन को सीधे जेल के भीतर प्रवेश कराया गया. राजन तिवारी को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.

बाहुबली राजन तिवारी (mafia rajan tiwari) उत्तर प्रदेश के टॉप 61 अपराधियों की सूची में शामिल है. गैंगस्टर कोर्ट से 17 साल से 60 से अधिक गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी पेशी पर न आने वाले माफिया राजन तिवारी की एक माह से तलाश चल रही थी. गुरुवार को क्राइम ब्रांच व कैंट थाना पुलिस ने नेपाल भागने के दौरान बिहार रक्सौल बॉर्डर मोतिहारी से गिरफ्तार किया था. राजन तिवारी के खिलाफ 15 मई 1998 को कैंट थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.

यह भी पढ़ें: डॉन माफिया राजन तिवारी की जेल हुई ट्रांसफर, गोरखपुर से फतेहगढ़ जेल भेजा गया

पिछले दिनों गोरखपुर में वापसी करते हुए उसने गुलरिहा और पिपराइच इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग शुरू की. माफिया की सूची में राजन का नाम शामिल होने के बाद एडीजी जोन कार्यालय ने उसके ऊपर दर्ज मुकदमे की जांच शुरू कराई. दिसंबर 2005 में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वह कोर्ट में पेशी पर नहीं आ रहा था. वहीं, शनिवार को राजन तिवारी को गोरखपुर से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल (fatehgarh central jail) लाया गया. उसे सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. केंद्रीय कारागार अधीक्षक बद्री प्रसाद सागर ने बताया कि राजन तिवारी को प्रशासनिक आधार पर यहां लाया गया है. उसे चिकित्सीय परीक्षण के बाद हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.