फर्रुखाबाद: जिले में कोतवाली मोहमदाबाद के ग्राम मौधा निवासी शाखा डाकपाल मनोज कुमार सिंह को धमका कर लुटेरों ने नगदी आदि सामान लूट लिया. मनोज ग्राम ऊगरपुर डाकघर में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत हैं. वह दोपहर बाद डाकघर में मौजूद थे. इसी दौरान उगरपुर निवासी अशोक कुमार सिंह पुत्र चंद्रपाल अपने खाते में रुपये जमा करवाने के बहाने डाकघर आया. उनके साथ चार अन्य लोग थे.
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद जेल में बंदी के पास मिला मोबाइल फोन, केस दर्ज
आरोपी हुए फरार
आरोप है कि अशोक सिंह ने अचानक मनोज कुमार पर हमला बोल दिया. अन्य लोगों ने मनोज पर तमंचा तान दिया. इसके बाद उन लोगों ने 12,428 रुपये, 1054 रुपये के डाक टिकट और 513 रुपये कीमत के रसीदी टिकट लूट लिए. इसके बाद आरोपी कैशबैक की चाबियां लेकर भाग गए. गांव वालों ने हमलावरों के नाम रामू सिंह पुत्र चंद्रपाल, सोनू पुत्र देवेंद्र सिंह, नितिन सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह, राजीव उर्फ राजू पुत्र योगेंद्र सिंह बताए हैं. मनोज ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली मोहमदाबाद में तहरीर दे दी है. जिले के सीओ आलम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.