फर्रुखाबाद: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी या तो मानसिक स्थिति ठीक नहीं है या फिर विवादित बयान देकर वह लाइम लाइट में आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू धर्म और साधु-संतों पर उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं.
सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को फतेहपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर अपनी भड़ास निकाली थी. वहीं, आज भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी अपने गृह जनपद फर्रुखाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जी अपने आपको भगवान बुद्ध का उपासक मानते हैं. उन्होंने कहा कि वे उनसे पूछना चाहते हैं कि भगवान बुद्ध के समर्थकों को, बुद्धिस्ट को, बुद्ध भक्षुओ को और नालंदा व तक्षशिला के विश्वविद्यालय को इतिहास में किसने तहस नहस किया? यह क्यों नहीं बताते हैं.
उन्होंने कहा कि म्यांमार में रोहंगिया की क्या समस्या है, वहां तो हिंदू भी नहीं रहते हैं, क्यों वहां पर इतनी मार काट हो रही है. यह एक तरह से वरगलाने का काम कर रहे हैं. कहा कि चाहे भगवान राम हों, चाहे भगवान बुद्ध हों, हम सबका डीएनए एक है. हम सबको अलग करने का काम स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग कर रहे हैंं. लेकिन, यह संभव नहीं है. हम सब एक हैं और आने वाले समय में समाजवादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य को जनता करारा जवाब देगी.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में राम मंदिर शुरू से रहा है. राम मंदिर के लिए आंदोलन करने से लेकर और राम मंदिर निर्माण तक जीती रही है. मंदिर उसके एजेंडे में हमेशा रहा है. राम मंदिर आस्था का विषय है. पार्टी पॉलिटिक्स से भी ऊपर है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी जी के प्रति लोगों का विश्वास है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का 80 का 80 लक्ष्य है. निश्चित रूप से लक्ष्य को पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले - बीजेपी में मंहगाई तो सपा सरकार में गुंडई चरम पर, कांग्रेस के पास इसका इलाज
यह भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर शीतकालीन सत्र में भी बिना मंत्री पद के दिखेंगे, झेलने को मजबूर रहेंगे सपाइयों का तंज