फर्रुखाबाद: लेखपाल ने जमीन पर कब्जा कराने के नाम पर लोगों से पैसे मांगे थे. उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया था. वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर को वीडियो की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए. एसडीएम ने जांचकर लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
इसे भी पढ़े-झांसी सदर तहसील में घूस लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लेखपाल मोहन शाक्य को तहसील सदर परिसर में नशे की हालत में लोगों से भूमि पर कब्जा दिलवाने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था. लेखपाल का यह कृत्य राजस्व प्रशासन की छवि धूमिल करने वाला था. साथ ही यह कर्मचारी आचरण नियमावली के भी विरुद्ध है. लेखपाल मोहन शाक्य के विरुद्ध निलंबन के साथ विभागीय कार्रवाई की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप