फर्रुखाबाद: जिले के पूर्व सपा नेता व फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल और कपड़ा व्यापारी गौरव गुप्ता के बीच भूमि पर कब्जा करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो गई. फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पूर्व सपा नेता के घर से फायरिंग कर रहे हथियार बंद लोगों में खाकी का जरा भी खौफ नहीं है और वे लगातार फायरिंग कर रहे हैं. बता दें, मोहन अग्रवाल वर्तमान बीजेपी पार्टी के सदस्य हैं.
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अरुण प्रकाश अग्रवाल से 3400 डिसमिल भूमि गौरव ने अपने साथी अभिषेक रस्तोगी, पंकज रस्तोगी के साथ मिलकर 14 मई 2018 को खरीदी थी. उसके पास में ही वर्तमान भाजपा नेता मोहन अग्रवाल ने भी 18500 डिसमिल भूमि खरीदी है. गौरव का आरोप है कि मोहन अग्रवाल उनकी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं और बीते 3 अक्टूबर को तोड़फोड़ भी की. शनिवार को भी उनके साथ गाली-गलौज कर लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर दी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.
शनिवार को गौरव गुप्ता तकरीबन कई लोगों को साथ लेकर आए और उन्होंने भूमि पर तोड़फोड़ शुरू कर दी और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने मोहन अग्रवाल और गौरव गुप्ता सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही मोहन अग्रवाल की राइफल भी अपने कब्जे में ले लिया.
मामले में जांच की जा रही है. आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. तहरीर मिलने पर जांच के बाद जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.
- मन्नी लाल गौड़,सीओ सिटी