फर्रुखाबाद: जनपद में घर से गायब हुए भट्ठा मजदूर की लाश हाइवे के किनारे पड़ी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा, किया लहूलुहान
जानें पूरा मामला
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम काली तलैया निवासी 18 वर्षीय अमन पुत्र रामविलास थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था. मृतक अमन के ताऊ रामसागर ने बताया कि अमन काम से लौटने के बाद मंगलवार शाम को घर से निकला. जब वह रात में घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. बुधवार सुबह उसका शव कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के इटावा-बरेली हाइवे पर बजरंग रेस्टोरेंट के निकट सड़क पर पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने घर में सूचना दी. परिजनों की सूचना पाकर कोतवाल जेपी पाल, चौकी इंचार्ज सेंट्रल जेल जितेन्द्र चौधरी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्षेत्राधिकारी नगर नितेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा.