फर्रुखाबाद : गरीबों को मिलने वाले सरकारी खाद्यान्न से चोरी करने का कोटेदारों ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. जिसके माध्यम से कोटेदार सरकारी राशन की जमकर लूट-खसोट कर रहे हैं. दरअसल फर्रुखाबाद जिले में सरकारी राशन में हेराफेरी का मामला सामने आया है.
मामला फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज ब्लॉक का है, जहां कोटेदार केश राम ने रविवार को गोपालपुर गांव के लोगों को सरकारी राशन बांटा. राशन लेने गए ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार ने चने के पैकेट को फाड़कर उसमें से चने निकाल लिए. पैकेट से चने चोरी करने के बाद कोटेदार ने पैकेट को टेप से चिपकाकर बंद कर दिया.
राशन लेकर घर गए ग्रामीणों को शक हुआ, तो उन्होंने पैकेट का वजन किया. एक किलो चने का पैकेट तौलने पर ग्रामीणों को प्रत्येक पैकेट पर 850 ग्राम से 900 ग्राम तक वजन मिला. जब ग्रामीणों ने वापस जाकर यह बात कोटेदार केश राम को बताई, तो उसने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि राशन के पैकेट जैसे आए हैं वैसे ही बांटे गए हैं.
इस मामले में जिला पूर्ति निरीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि कोटेदार को कोई भी पैकेट कटा-फटा नहीं दिया गया है. यदि कोटेदार ने उसमें छेड़छाड़ की है, तो उसकी जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.