फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नवनियुक्त शिक्षक नियुक्ति पाने के लिए पहुंचे. भीड़ देखकर कर्मचारियों ने महिला व पुरुष लाइन लगाकर अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र जमा किए. वहीं नियुक्ति मिलने के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिक्षकों की भीड़ डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंच रही है.
69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 738 शिक्षकों को बीते दिनों नियुक्ति पत्र दिए गए थे. जहां 301 शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय आकर जॉइन कर लिया था. वहीं सुबह से ही चित्रकूट, हरदोई, कन्नौज, लखीमपुर, एटा आदि जिलों से नवनियुक्त शिक्षक नियुक्ति आवेदन पत्र जमा करने के लिए आना शुरू हो गए हैं. नियुक्ति मिलने के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिक्षकों की भीड़ डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंच रही है. 280 शिक्षकों के फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए गए हैं.
नवनियुक्त शिक्षकों की जॉइनिंग मिलने से काफी उत्साह में दिख रहे हैं. दोपहर तक बीएसए कार्यालय परिसर में काफी भीड़ जमा हो गई. बीएसए लालजी यादव ने बताया कि दो दिन में 631 शिक्षक जॉइन कर चुके हैं. अब भी 107 शिक्षक जॉइन करने के लिए बचे हैं.