ETV Bharat / state

सफल अभिनेत्रियों में शुमार होना चाहती हैं प्रतिष्ठा ठाकुर, ये है सपना - मिस लखनऊ सिटी टॉप मॉडल 2019

फर्रुखाबाद जिले के छोटे से गांव मुरहास कन्हैया की रहनेवाली अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर लाखों फैंस का दिल जीत चुकी हैं. प्रतिष्ठा का सपना है कि वह बॉलीवुड में मोहरत हासिल करे और बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में उनका नाम भी शामिल हो. जिसके लिए वह रात-दिन मेहनत कर रही हैं.

प्रतिष्ठा ठाकुर.
प्रतिष्ठा ठाकुर.
author img

By

Published : May 23, 2021, 8:20 AM IST

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के एक छोटे से गांव मुरहास कन्हैया की रहनेवाली अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर बॉलीवुड में शोहरत हासिल करना चाहती हैं. जब प्रतिष्ठा ठाकुर ने पहली मॉडलिंग शुरू की थी. तब उसके घर वाले सपोर्ट नहीं करते थे. अब फिल्मों से करियर में आगे बढ़ने का मौका मिला तो घरवाले भी सपोर्ट करने लगे. फिल्मों ने उन्हें अलग पहचान दी है.

जानकारी देती प्रतिष्ठा ठाकुर.

प्रतिष्ठा ठाकुर की आने वाली फिल्म पेंशन ऑफ खजाना है. इसके प्रोड्यूसर ओम त्रिपाठी और डायरेक्टर शैलेश लाल हैं. इस फिल्म में प्रतिष्ठा ठाकुर ने लीड रोल किया है. हीरो के रोल में फिल्म अभिनेता ओम त्रिपाठी हैं. आपको बता दें इस फिल्म में अनुपम खेर के भाई राजू खेर ने भी अच्छी भूमिका निभाई है.

फिल्म की शूटिंग इंदौर, कश्मीर, नेपाल और गोवा में हुई है. फिल्म के म्यूजिक का विशेष ध्यान दिया गया है जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने सिंगरों ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा प्रतिष्ठा की एक और फिल्म है 'गेम ऑफ घोस्ट' जिसमें प्रतिष्ठा को प्रोड्यूसर हैं. प्रतिष्ठा वेब सीरिज में भी काम कर रही हैं. उनकी वेब सीरीज कर्मा डेस्टिनी आफ लाइफ है. उसमें प्रतिष्ठा ने लीड रोल किया है और उनके ऑपोजिट रवि मान है.

प्रतिष्ठा, कर्मा नाम की वेब सीरीज पर में भी काम कर रही हैं. जिसके प्रोड्यूसर सत्येंद्र कुशवाह व डायरेक्टर अतुल सुमन सोनी है. कर्मा की शूटिंग ग्वालियर मुंबई वह गुजरात में हुई है. इसमें अभिनेत्री वैश्णवी मैकडोनाल्ड जिन्होंने शक्तिमान में गीता विश्वास का किरदार निभाया व बहुत से सीरियल व और मूवी भी की हैं और अभिनेता मनोज बक्शी हैं जिन्होंने बजरंगी भाईजान में भी काम किया है.

प्रतिष्ठा एक्टिंग में आने से पहले मॉडलिंग करती थी. 17 साल की उम्र में प्रतिष्ठा ने मॉडलिंग लाइन में कदम रखा था. प्रतिष्ठा मिस फर्रुखाबाद 2019, मिस गोरखपुर 2019, मिस लखनऊ सिटी टॉप मॉडल 2019, मिस उत्तर प्रदेश 2019, मिस टीन इंडिया 2021, मिस वर्ल्ड वाइड दिवा 2021 व मिस स्टार ऑफ इंडियन आर्मी 2021 रह चुकी हैं.


इसे भी पढे़ं- मनोज तिवारी ने रवि किशन संग मनाई होली, साझा किया वीडियो संदेश

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के एक छोटे से गांव मुरहास कन्हैया की रहनेवाली अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर बॉलीवुड में शोहरत हासिल करना चाहती हैं. जब प्रतिष्ठा ठाकुर ने पहली मॉडलिंग शुरू की थी. तब उसके घर वाले सपोर्ट नहीं करते थे. अब फिल्मों से करियर में आगे बढ़ने का मौका मिला तो घरवाले भी सपोर्ट करने लगे. फिल्मों ने उन्हें अलग पहचान दी है.

जानकारी देती प्रतिष्ठा ठाकुर.

प्रतिष्ठा ठाकुर की आने वाली फिल्म पेंशन ऑफ खजाना है. इसके प्रोड्यूसर ओम त्रिपाठी और डायरेक्टर शैलेश लाल हैं. इस फिल्म में प्रतिष्ठा ठाकुर ने लीड रोल किया है. हीरो के रोल में फिल्म अभिनेता ओम त्रिपाठी हैं. आपको बता दें इस फिल्म में अनुपम खेर के भाई राजू खेर ने भी अच्छी भूमिका निभाई है.

फिल्म की शूटिंग इंदौर, कश्मीर, नेपाल और गोवा में हुई है. फिल्म के म्यूजिक का विशेष ध्यान दिया गया है जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने सिंगरों ने अपनी आवाज दी है. इसके अलावा प्रतिष्ठा की एक और फिल्म है 'गेम ऑफ घोस्ट' जिसमें प्रतिष्ठा को प्रोड्यूसर हैं. प्रतिष्ठा वेब सीरिज में भी काम कर रही हैं. उनकी वेब सीरीज कर्मा डेस्टिनी आफ लाइफ है. उसमें प्रतिष्ठा ने लीड रोल किया है और उनके ऑपोजिट रवि मान है.

प्रतिष्ठा, कर्मा नाम की वेब सीरीज पर में भी काम कर रही हैं. जिसके प्रोड्यूसर सत्येंद्र कुशवाह व डायरेक्टर अतुल सुमन सोनी है. कर्मा की शूटिंग ग्वालियर मुंबई वह गुजरात में हुई है. इसमें अभिनेत्री वैश्णवी मैकडोनाल्ड जिन्होंने शक्तिमान में गीता विश्वास का किरदार निभाया व बहुत से सीरियल व और मूवी भी की हैं और अभिनेता मनोज बक्शी हैं जिन्होंने बजरंगी भाईजान में भी काम किया है.

प्रतिष्ठा एक्टिंग में आने से पहले मॉडलिंग करती थी. 17 साल की उम्र में प्रतिष्ठा ने मॉडलिंग लाइन में कदम रखा था. प्रतिष्ठा मिस फर्रुखाबाद 2019, मिस गोरखपुर 2019, मिस लखनऊ सिटी टॉप मॉडल 2019, मिस उत्तर प्रदेश 2019, मिस टीन इंडिया 2021, मिस वर्ल्ड वाइड दिवा 2021 व मिस स्टार ऑफ इंडियन आर्मी 2021 रह चुकी हैं.


इसे भी पढे़ं- मनोज तिवारी ने रवि किशन संग मनाई होली, साझा किया वीडियो संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.