फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस लाइन फतेहगढ़ में अंतर्जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने किया. इस दौरान एसपी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए.
दरअसल, शनिवार को फर्रुखाबाद जिले के पुलिस लाइन मैदान में 25वीं अंतर्जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता कानपुर जोन का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी व एसपी ने कबूतर उड़ाकर व गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता को शुभारंभ किया.
13 मार्च से 15 मार्च तक चलने वाली प्रतियोगिता में फतेहगढ़, कानपुर नगर के साथ-साथ आसपास के जिले की पुलिस टीमें भाग ले रही हैं. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए.