फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है. कर्मचारीयों ने 24 घंटे की भूख हड़ताल रखी हैं. उन्होंने रेल मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी कर रेलवे का निजीकरण, एनपीएस को रद्द करके पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने समेत अन्य मांगें उठाई.
कर्मचारीयों की भूख हड़ताल -
- अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी.
- इसमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड भी शामिल है.
- इस दौरान एक सभा हुई, जिसमें रेलवे बोर्ड के विरोध में आंदोलित कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की है.
- भूख हड़ताल के क्रम में सैकड़ों की संख्या में चालक रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे है.
प्रमुख मांगे-
रेल परिचालन को सुचारू रूप से संचालित रखते हुए बिना भोजन किए कार्य करते रहेंगे.जायज मांगों को रेलवे बोर्ड द्वारा लगातार अनसुना किया जा रहा है.
- रिपुसूदन कुमार,अध्यक्षता