फर्रुखाबादः जिले में एक वायरल ऑडियो से कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. लोग कह रहे हैं कि यदि वायरल ऑडियो सच है तो स्थिति गंभीर है. दरअसल, वायरल ऑडियो लखनऊ के एक सामाजिक कार्यकर्ता और जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के बीच बातचीत का बताया जा रहा है. ऑडियो में जिलाधिकारी कह रहे हैं कि जिले में ऑक्सीजन बिल्कुल खत्म हो गई है. वहीं, इस वायरल ऑडियो के बाद सामाजिक कार्यकर्ता ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने जिलाधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ेंःमां को नहीं मिली ऑक्सीजन तो बेटियों ने मुंह से दी सांसें
ऑक्सीजन खत्म होने की बताई बात
वायरल ऑडियो में जिले का ही एक व्यक्ति, लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ता और जिलाधिकारी फोन पर कांफ्रेंस पर बातचीत करते बताए जा रहे हैं. वायरल ऑडियो में डीएम कह रहे हैं कि जिले में ऑक्सीजन बिल्कुल खत्म हो गई है. देर रात को भी कोरोना अस्पताल एल-2 में भी ऑक्सीजन खत्म होने कि आशंका जताई. इस पर सामाजिक कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी की शिकायत सीएम से करने की बात कही.