फर्रुखाबाद: जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के पांचालघाट गंगा पुल के पास अवैध खनन का कारोबार तेजी से फैल रहा है. अवैध बालू खनन के कारण गंगा का स्वाभाविक स्वरूप भी बिगड़ रहा है. इतना ही नहीं बाढ़ के दौरान नावों के सहारे भी अवैध बालू खनन का काम किया जा रहा है. वहीं जिम्मेदार कार्रवाई करने में झिझकते हैं.
मीडिया में मामला आने के बाद अफसर अपनी साख बचाने के लिए दो-चार का चालान काटते हैं, लेकिन बाद में वही ट्रैक्टर, जेसीबी और डम्पर अपने टायरों तले सरकार के फरमान को रौंदना शुरू कर देते हैं. मिट्टी का खनन करने से लेकर उसे ठिकाने तक पहुंचाने में अवैध कारोबारी नियमों को अपने सिस्टम के जरिए फेल कर देते हैं.
पिछले दिनों नेकपुर कला में एक पुराने तालाब में डम्पर से मिट्टी डालने की रफ्तार तेज है. पूरे क्षेत्र को पता है कि कहां से अवैध खनन होकर मिट्टी लाई जा रही है लेकिन जिम्मेदार चुप हैं. पता चला है कि काफी दिनों से गांव की जमीनों को अवैध रूप से खोखला किया जा रहा है. ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो उनकी ही जान पर बनी रहती है. कई स्थानों पर खाकी, खादी के गठजोड़ से अवैध खनन किया जा रहा है. वैसे अवैध खनन के यह मामला एक बानगी मात्र है. हकीकत में इस प्रकार का अवैध धंधा जिले के दर्जनों स्थानों पर बेखौफ तरीके से चल रहा है. जबकि अवैध खनन को रोकने के नाम पर एक की दो-धर पकड़कर औपचारिकता निभाई जाती है.
सूत्रों से मिली जाकारी के अनुसार, खनन माफिया चिह्नित स्थान पर रात के अंधेरे में मशीनों से अवैध खनन करते हैं. इसके बाद यहां से निकलने वाली मिट्टी को डंपर और ट्रैक्टर से गंतव्य तक पहुंचाया जाता है, जब वहां से अपने गन्तव्य को रवाना होते हैं तो आगे आने वाले खतरों की निगरानी के लिए सफेद रंग की लग्जरी गाड़ियां उनकी पेट्रोलिंग करती हुई चलती हैं. इस बीच यदि कोई संकट आता है तो वाहन सवार अवैध कारोबारियों के गुर्गे पहले से अलर्ट कर देते हैं.
दरअसल, फर्रुखाबाद में इटावा बरेली मार्ग पर गंगा पुल के नीचे बालू माफियाओं का नया कारनामा सामने आया है. जहां उफानाई नदी में नावों का सहारा लेकर बालू का खनन किया जा रहा है. गंगा पुल के नीचे नाव में सवार लोग बालू निकालकर खनन कर रहे हैं. जिसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई.
वहीं एसडीएम विवेक कुमार ने बताया है कि जनपद में तीन पट्टी निर्धारित हैं. खनन करने के लिए इसके अलावा कोई भी अवैध खनन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. यह मामला मेरे सामने आया है. इस मामले को संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है साथ ही साथ एसडीएम को भी कहा गया है कि मौके पर जाकर जांच की करें. इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-मानव तस्करी का मामले में अभियुक्तों की 8 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर