ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा, जंगल में बना रखा था ठिकाना

फर्रुखाबाद जिले में शनिवार को थाना जहानगंज पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 10 तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:34 PM IST

etv bharat
शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा

फर्रुखाबादः पुलिस ने जहानगंज थाना क्षेत्र के जंगल कोरी खेड़ा से छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के कब्जे से 10 तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.

फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में एसपी ने घटना का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जहानगंज एसओ दिनेश गौतम और एसओजी प्रभारी रामबाबू ने जंगल कोरी खेड़ा में छापेमारी की. मौके से अवैध शस्त्र बनाते हुए थाना मउदरवाजा क्षेत्र के कुईयाबूट निवासी मजहब सिंह पुत्र कबूल सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने फैक्ट्री से 10 तैयार तमंचे और एक अधबने तमंचे सहित बड़ी संख्या में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक पहले भी तमंचा बनाने के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी मजहब सिंह तमंचे बनाकर आसपास के जिलों में सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

कई जिलों में करता था सप्लाई
पुलिस पूछताछ में आरोपी मजहब सिंह ने बताया कि वह मैनपुरी, एटा, अलीगंज, कासगंज, इटावा के अलावा अन्य जिलों में हथियार सप्लाई करता है. आरोपी के अनुसार, वह तमंचा बनाकर तैयार करता है, जिसकी उसे चार से पांच हजार रुपये तक कीमत मिल जाती है.

चर्चित अंशु चौहान हत्याकांड में किया था असलहा सप्लाई
पुलिस के मुताबिक, साल 2018 में फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के वैशाली रेस्टोरेंट में अंशु चौहान चर्चित हत्याकांड में मजहब सिंह ने आरोपियों को असलहा सप्लाई किया था. उस दौरान आरोपी के कब्जे से 20 अवैध हथियार समेत शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए थे, जिसमें आरोपी जेल से जमानत पर चल रहा था.

फर्रुखाबादः पुलिस ने जहानगंज थाना क्षेत्र के जंगल कोरी खेड़ा से छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के कब्जे से 10 तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.

फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में एसपी ने घटना का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जहानगंज एसओ दिनेश गौतम और एसओजी प्रभारी रामबाबू ने जंगल कोरी खेड़ा में छापेमारी की. मौके से अवैध शस्त्र बनाते हुए थाना मउदरवाजा क्षेत्र के कुईयाबूट निवासी मजहब सिंह पुत्र कबूल सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने फैक्ट्री से 10 तैयार तमंचे और एक अधबने तमंचे सहित बड़ी संख्या में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक पहले भी तमंचा बनाने के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी मजहब सिंह तमंचे बनाकर आसपास के जिलों में सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

कई जिलों में करता था सप्लाई
पुलिस पूछताछ में आरोपी मजहब सिंह ने बताया कि वह मैनपुरी, एटा, अलीगंज, कासगंज, इटावा के अलावा अन्य जिलों में हथियार सप्लाई करता है. आरोपी के अनुसार, वह तमंचा बनाकर तैयार करता है, जिसकी उसे चार से पांच हजार रुपये तक कीमत मिल जाती है.

चर्चित अंशु चौहान हत्याकांड में किया था असलहा सप्लाई
पुलिस के मुताबिक, साल 2018 में फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के वैशाली रेस्टोरेंट में अंशु चौहान चर्चित हत्याकांड में मजहब सिंह ने आरोपियों को असलहा सप्लाई किया था. उस दौरान आरोपी के कब्जे से 20 अवैध हथियार समेत शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए थे, जिसमें आरोपी जेल से जमानत पर चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.