फर्रुखाबादः पत्नी की हत्या करने वाले पति राकेश कुमार उर्फ रामू शर्मा ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है. थाना मेरापुर के ग्राम नगला सूदन निवासी रामू का 16 वर्ष पूर्व थाना सौरिख के गांव शरदपुर निवासी दयाशंकर की पुत्री कृष्णा देवी से विवाह हुआ था. रामू पत्नी व पुत्र बबली (14), पुत्री दीक्षा (8), ढाई वर्षीय पुत्र पीयूष, भाई सुनील, मां बिटोला देवी आदि के साथ रहकर दिल्ली में काम करता था.
हत्या कर किया फोन
रामू बीते दिन बेटा पीयूष, बेटी प्राची व पत्नी के साथ नगला सूदन आया था. दोपहर रामू के बच्चे सो रहे थे तभी मौका पाकर रामू ने कृष्णा देवी को अलग कमरे में बंद कर लिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. रामू ने गांव के ही सुभाष शर्मा को फोन पर घटना की जानकारी देकर बताया कि तुम प्रधान व पुलिस को लेकर मेरे घर आओ. मैं कमरे में हूं, कमरे में ही पत्नी का शव पड़ा है. पुलिस के आने पर ही गेट खोलूंगा.
पत्नी पर चाल चलन ठीक न होने का लगाया आरोप
सुभाष व उसका बेटा अजय एवं थानाध्यक्ष धवेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक सुहेल खां मौके पर पहुंचे. तब राकेश ने कमरे का दरवाजा खोलकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. पूछे जाने पर पुलिस को बताया कि पत्नी के चाल चलन ठीक नहीं थे. उसने मुझे परेशान कर रखा था, मेरे पर ऊपर अवैध संबंध होने के आरोप लगाती थी, जिसके चलते मैंने उसे गला दबाकर मार डाला.
यह भी पढ़ेंः शिक्षिका हत्याकांड: पति ने सुपारी देकर डॉक्टर से कराई थी पत्नी की हत्या
चर्चा है कि बीते दिनों पत्नी ने दिल्ली में पति के फोन में किसी युवती की रिकार्डिंग सुनी थी, इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. पुलिस कृष्णा देवी के परिजनों के आने का इंतजार करती रही. सीओ राजवीर सिंह गौर ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं फॉरेंसिंक टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाये हैं. वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पति पत्नी के बीच झगड़े होते रहते थे. इसी बीच उसने इस घटना को अंजाम दिया. उसे गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.