ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः 23 बच्चों ने मौत के साए में बिताए 11 घंटे, यूं बयां किया दर्द - farrukhabad children hostage news

यूपी के फर्रुखाबाद में बीते गुरुनार को सुभाष नामक शख्स ने जन्मदिन के बहाने 23 बच्चों को बुलाकर घर के तहखाने में 11 घंटे के लिए कैद किया गया था. कैद से छुटने के बाद बच्चों ने अपना दर्द बयां किया.

Etv Bharat
यूपी के फर्रुखाबाद में बीते बृहस्पतिवार.
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 12:45 PM IST

फर्रूखाबाद: बच्चों को बंधक बनाने वाला शख्स सुभाष बाथम पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. एनकाउंटर के बाद सभी 23 बच्चों को घर से बाहर निकाला गया. दहशत में बिताए गए 11 घंटे, शायद ही ये बच्चे अपने जीवन में कभी भूल पाएं.

बंधक बच्चों ने बयां किया अपना दर्द.

तहखाने में किया था बच्चों को कैद
सुभाष ने अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने आसपास के बच्चों को बुलाकर घर में बने तहखाने में बधक बना लिया. 11 घंटे के बाद देर रात कैद से छुटे मासूम बच्चों ने अपने माता-पिता से अपना दर्द बयां किया.

बच्चों ने बयां किया दर्द
बच्चों ने बताया कि हैप्पी बर्थडे की बात कहकर सुभाष ने हम लोगों को बंद कर दिया था. वह कह रहा था कि अगर शोर मचाया तो बारूद से उड़ा देंगे. बच्चों ने कहा कि उन लोगों के पास दो बंदूक थी. भूख लगने पर उन्होंने सिर्फ बिस्कुट खिलाया था.

बताते चलें, एनकाउंटर में गांव करथिया निवासी आरोपी सुभाष की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों की पिटाई के कारण सुभाष की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बात की पुष्टि आईजी मोहित अग्रवाल ने की.

फर्रूखाबाद: बच्चों को बंधक बनाने वाला शख्स सुभाष बाथम पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. एनकाउंटर के बाद सभी 23 बच्चों को घर से बाहर निकाला गया. दहशत में बिताए गए 11 घंटे, शायद ही ये बच्चे अपने जीवन में कभी भूल पाएं.

बंधक बच्चों ने बयां किया अपना दर्द.

तहखाने में किया था बच्चों को कैद
सुभाष ने अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने आसपास के बच्चों को बुलाकर घर में बने तहखाने में बधक बना लिया. 11 घंटे के बाद देर रात कैद से छुटे मासूम बच्चों ने अपने माता-पिता से अपना दर्द बयां किया.

बच्चों ने बयां किया दर्द
बच्चों ने बताया कि हैप्पी बर्थडे की बात कहकर सुभाष ने हम लोगों को बंद कर दिया था. वह कह रहा था कि अगर शोर मचाया तो बारूद से उड़ा देंगे. बच्चों ने कहा कि उन लोगों के पास दो बंदूक थी. भूख लगने पर उन्होंने सिर्फ बिस्कुट खिलाया था.

बताते चलें, एनकाउंटर में गांव करथिया निवासी आरोपी सुभाष की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों की पिटाई के कारण सुभाष की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बात की पुष्टि आईजी मोहित अग्रवाल ने की.

Intro:
नोट- यह खबर आशुतोष सर के ध्यानार्थ है। कृपया बच्चों के बाइट के दौरान चेहरे साफ न दिखाएं जाएं।
एंकर-फर्रूखाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाला शख्स सुभाष बाथम पुलिस एनकाउंटर में भले ही मारा गया, लेकिन उसके दहशत के साय में बिताए गए 11 घंटे शायद ही वो 24 बच्चे अपने जीवन में कभी भूल पाएं.
Body:वीओ-गांव करथिया निवासी बदमाश सुभाष और उसकी पत्नी रूबी की तो मौत हो गई. लेकिन उसने 24 बच्चों को बंधक बनाकर जिस दहशत में रखा उससे रूह कांप उठती है. सुभाष ने अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने आसपास के बच्चों को बुलाकर घर में बने तहखाने में बधक बना लिया.देर रात उसकी कैद से छुटे मासूम बच्चे जब अपने माता-पिता से मिले तो उन्होंने अपना दर्द बयां किया.उन्होंने बताया कि हैप्पी बर्थ डे की बात कहकर हम लोगों को बंद कर दिया था और घर जाने पर कह रहा था कि अगर शोर मचाया तो बारूद से उड़ा देंगे. उन लोगों के पास दो बंदूक थी.हालांकि भूख लगने पर सिर्फ बिस्कुट खिलाया था. बताते चले कि एनकाउंटर में आरोपी सुभाष की मौत हो गई,जबकि ग्रामीणों की पीटाई के कारण सुभाष की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई.इसकी पुष्टि आईजी मोहित अग्रवाल ने की है.
Conclusion:बाइट- बच्चे
बाइट-बच्चे
बाइट-बच्चे
Last Updated : Jan 31, 2020, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.