ETV Bharat / state

खाता संख्या गलत फीड किए जाने से लटका रसोइयों का मानदेय - खात नंबर गलत फीड किए जाने से लटका मानदेय

फर्रुखाबाद जिले में बैंक खाता नंबर गलत फीड किए जाने से रसोइयों का दो माह का मानदेय नहीं मिल सका है. कुल 22 रसोइयों का दो माह का मानदेय लटका है.

लटका रसोइयों का मानदेय.
लटका रसोइयों का मानदेय.
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 9:38 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के सात ब्लाॅकों में गलत बैंक खाता संख्या फीड किए जाने से 22 रसोइयों का दो माह का मानदेय लटक गया है. सितंबर और अक्टूबर माह का जिले के सभी रसोइयों को मानदेय दिए जाने के लिए शासन ने करीब 1.30 करोड़ रुपये का बजट भेजा था. जिले में करीब 4340 रसोइयें प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं.


रसोइयों के बैंक खाता नंबर फीड करने के दौरान ब्लाॅक नवाबगंज, राजेपुर, कायमगंज, कमालगंज नवाबगंज, राजेपुर व बढ़पुर के बीआरसी में करीब 22 रसोइयों का बैंक खाता संख्या गलत फीड हो गए.

इसके चलते इन रसोइयों को सितंबर व अक्टूबर का मानदेय अभी तक नहीं मिला है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि संबंधित ब्लॉक के बीइओ व एमडीएम को रसोइयों का खाता संख्या ठीक कराने के के निर्देश दिए गए हैं.

फर्रुखाबाद: जिले के सात ब्लाॅकों में गलत बैंक खाता संख्या फीड किए जाने से 22 रसोइयों का दो माह का मानदेय लटक गया है. सितंबर और अक्टूबर माह का जिले के सभी रसोइयों को मानदेय दिए जाने के लिए शासन ने करीब 1.30 करोड़ रुपये का बजट भेजा था. जिले में करीब 4340 रसोइयें प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं.


रसोइयों के बैंक खाता नंबर फीड करने के दौरान ब्लाॅक नवाबगंज, राजेपुर, कायमगंज, कमालगंज नवाबगंज, राजेपुर व बढ़पुर के बीआरसी में करीब 22 रसोइयों का बैंक खाता संख्या गलत फीड हो गए.

इसके चलते इन रसोइयों को सितंबर व अक्टूबर का मानदेय अभी तक नहीं मिला है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि संबंधित ब्लॉक के बीइओ व एमडीएम को रसोइयों का खाता संख्या ठीक कराने के के निर्देश दिए गए हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.