ETV Bharat / state

जब अपने ही सम्मान समारोह में विधायक ने गाया फिल्मी गाना, झूमने लगे लोग

जिला भाजपा मुख्यालय पर भाजपा एवं गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह हुआ. इसमें सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने वादा तेरा वादा गाना गाकर कार्यक्रम को उत्साह से भर दिया.

etv bharat
MLA sang film song
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 5:54 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में चार विधानसभा सीटें हैं. जिसमें तीन बीजेपी के कब्जे में और एक अपना दल (एस) में गई है. रविवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित जिला भाजपा मुख्यालय पर भाजपा एवं गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह हुआ. इसमें सदर विधायक ने वादा तेरा वादा गाना के साथ कई गाने गाकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

विधायक ने गाया फिल्मी गाना
कार्यक्रम में आए समर्थकों ने चारों विधायकों का का सम्मान किया. इसी बीच सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (MLA Major Sunil Dutt Dwivedi) ने वादा तेरा वादा गाना गाकर कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया. कार्यक्रम के बाद मीडिया बातचीत करते हुए सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि जनता के सहयोग से दोबारा विधायक बने हैं. सदर विधानसभा में जो भी अधूरे कार्य हैं, उनका एजेंडा बनाकर पूरे कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:नई सरकार के गठन के लिए योगी आदित्यनाथ दिल्ली रवाना, पीएम सहित बड़े नेताओं के साथ करेंगे चर्चा...


गौरतलब है कि कायमगंज विधानसभा (Kayamganj Assembly) के अपना दल एस से डॉक्टर सुरभि गंगवार की जीत हुई है. वहीं, भोजपुर से नागेंद्र सिंह राठौर अमृतपुर से सुनील शाक्य और सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भाजपा से विजय हुए हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फर्रुखाबाद: जिले में चार विधानसभा सीटें हैं. जिसमें तीन बीजेपी के कब्जे में और एक अपना दल (एस) में गई है. रविवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित जिला भाजपा मुख्यालय पर भाजपा एवं गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह हुआ. इसमें सदर विधायक ने वादा तेरा वादा गाना के साथ कई गाने गाकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

विधायक ने गाया फिल्मी गाना
कार्यक्रम में आए समर्थकों ने चारों विधायकों का का सम्मान किया. इसी बीच सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी (MLA Major Sunil Dutt Dwivedi) ने वादा तेरा वादा गाना गाकर कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया. कार्यक्रम के बाद मीडिया बातचीत करते हुए सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि जनता के सहयोग से दोबारा विधायक बने हैं. सदर विधानसभा में जो भी अधूरे कार्य हैं, उनका एजेंडा बनाकर पूरे कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:नई सरकार के गठन के लिए योगी आदित्यनाथ दिल्ली रवाना, पीएम सहित बड़े नेताओं के साथ करेंगे चर्चा...


गौरतलब है कि कायमगंज विधानसभा (Kayamganj Assembly) के अपना दल एस से डॉक्टर सुरभि गंगवार की जीत हुई है. वहीं, भोजपुर से नागेंद्र सिंह राठौर अमृतपुर से सुनील शाक्य और सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भाजपा से विजय हुए हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.