ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में आया धर्म परिवर्तन का मामला, हिन्दू जागरण मंच ने की कार्रवाई की मांग

फर्रुखाबाद में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है. युवती ने जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाकर पति और उसके दोस्तों पर अन्य युवतियों को जाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है.

धर्म परिवर्तन का मामला
धर्म परिवर्तन का मामला
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 8:53 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है. युवती ने जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाकर पति और उसके दोस्तों पर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पति और उसके दोस्त मिलकर दूसरी युवतियों को जाल में फंसाते हैं. इसके बाद उनका धर्मांतरण कराते हैं. जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. महिला ने पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले की जानकारी मिलने पर हिन्दू जागरण मंच भी महिला के धर्म परिवर्तन के मामले में कूद पड़ा है. शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. भरण-पोषण के लिए वो आवास विकास कालोनी के एक नर्सिंग होम में काम करने लगी. पीड़िता के साथ नर्सिंगहोम में एक युवक नाम बदलकर नौकरी करता था. युवक ने उससे संबंध बना लिए और मंदिर में शादी रचा ली. दोनों साथ में रहने लगे.

धर्म परिवर्तन का मामला
इसी बीच युवक के दूसरे धर्म का होने का पता चला. पीड़ित ने बताया कि उसे अंधेरे में रखकर युवक ने शादी रचा ली. इस दौरान युवती ने विरोध जताया तो युवक उसे कायमगंज स्थित एक मजार पर लेकर गया. कुछ उर्दू भाषा में लिखे कागजातों पर हस्ताक्षर करवाए और बताया कि अब हमारा निकाह हो गया है. कुछ दिनों बाद युवती ने पुत्री को जन्म दिया.
हिन्दू जागरण मंच ने की कार्रवाई की मांग
हिन्दू जागरण मंच ने की कार्रवाई की मांग
युवक, युवती और बेटी को लेकर फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कैंट टंकी के पास अपने माता-पिता के घर ले गया. यहां उसका जबरन धर्मांतरण करवा दिया गया. इसके बाद पति और ससुरालीजन उसे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. आरोपी युवक के परिजनों पर मारपीट का युवती ने आरोप लगाया. इसके साथ ही उसका कहना है कि पति और उसके दोस्त इसी तरह युवतियों को फंसा कर उनका धर्मांतरण करने का प्रयास करते हैं.महिला ने बताया कि उसके पति की मानसिक हालत ठीक न होने से परिवार के भरन-पोषण में समस्या हो रही थी. लिहाजा अस्पताल में ही एक युवक जिसने अपना नाम लवी उर्फ करन बताया था, महिला उसके झांसे में आ गयी. युवक (कथित नाम लवी) नें उसके साथ शादी कर ली. उसके बाद साल 2015 में कायमगंज दरगाह ले जाकर धर्म परिवर्तन करा दिया. महिला ने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद उनकी मिली एक लाख रुपये की धनराशि भी युवक ने धीरे-धीरे निकाल ली. इसके बाद 24 जून 2021 को बेटी के शादी के लिए फिक्स किये गये धनराशि में से 50 हजार और निकाल लिये. आरोपी कई बार जहर दे चुका है.

इसे भी पढ़ें- ग्रामीणों ने जल निगम को दी चेतावनी, नहीं मिला पीने का पानी तो करेंगे 'सामूहिक पलायन'

इसके साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि उसके पहले पति के दो बच्चों पर भी जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है. उसके आये दिन मारपीट करने से वो बेहद ही परेशान है. अब महिला ने इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस नें फतेहगढ़ निवासी आरोपी युवक के भाई को फिलहाल हिरासत में ले लिया. मामले में हिन्दू संगठन के नेता सुबोध मिश्रा मामले की जानकारी होने पर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

फर्रुखाबादः जिले में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है. युवती ने जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाकर पति और उसके दोस्तों पर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पति और उसके दोस्त मिलकर दूसरी युवतियों को जाल में फंसाते हैं. इसके बाद उनका धर्मांतरण कराते हैं. जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. महिला ने पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले की जानकारी मिलने पर हिन्दू जागरण मंच भी महिला के धर्म परिवर्तन के मामले में कूद पड़ा है. शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. भरण-पोषण के लिए वो आवास विकास कालोनी के एक नर्सिंग होम में काम करने लगी. पीड़िता के साथ नर्सिंगहोम में एक युवक नाम बदलकर नौकरी करता था. युवक ने उससे संबंध बना लिए और मंदिर में शादी रचा ली. दोनों साथ में रहने लगे.

धर्म परिवर्तन का मामला
इसी बीच युवक के दूसरे धर्म का होने का पता चला. पीड़ित ने बताया कि उसे अंधेरे में रखकर युवक ने शादी रचा ली. इस दौरान युवती ने विरोध जताया तो युवक उसे कायमगंज स्थित एक मजार पर लेकर गया. कुछ उर्दू भाषा में लिखे कागजातों पर हस्ताक्षर करवाए और बताया कि अब हमारा निकाह हो गया है. कुछ दिनों बाद युवती ने पुत्री को जन्म दिया.
हिन्दू जागरण मंच ने की कार्रवाई की मांग
हिन्दू जागरण मंच ने की कार्रवाई की मांग
युवक, युवती और बेटी को लेकर फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कैंट टंकी के पास अपने माता-पिता के घर ले गया. यहां उसका जबरन धर्मांतरण करवा दिया गया. इसके बाद पति और ससुरालीजन उसे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. आरोपी युवक के परिजनों पर मारपीट का युवती ने आरोप लगाया. इसके साथ ही उसका कहना है कि पति और उसके दोस्त इसी तरह युवतियों को फंसा कर उनका धर्मांतरण करने का प्रयास करते हैं.महिला ने बताया कि उसके पति की मानसिक हालत ठीक न होने से परिवार के भरन-पोषण में समस्या हो रही थी. लिहाजा अस्पताल में ही एक युवक जिसने अपना नाम लवी उर्फ करन बताया था, महिला उसके झांसे में आ गयी. युवक (कथित नाम लवी) नें उसके साथ शादी कर ली. उसके बाद साल 2015 में कायमगंज दरगाह ले जाकर धर्म परिवर्तन करा दिया. महिला ने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद उनकी मिली एक लाख रुपये की धनराशि भी युवक ने धीरे-धीरे निकाल ली. इसके बाद 24 जून 2021 को बेटी के शादी के लिए फिक्स किये गये धनराशि में से 50 हजार और निकाल लिये. आरोपी कई बार जहर दे चुका है.

इसे भी पढ़ें- ग्रामीणों ने जल निगम को दी चेतावनी, नहीं मिला पीने का पानी तो करेंगे 'सामूहिक पलायन'

इसके साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि उसके पहले पति के दो बच्चों पर भी जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है. उसके आये दिन मारपीट करने से वो बेहद ही परेशान है. अब महिला ने इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस नें फतेहगढ़ निवासी आरोपी युवक के भाई को फिलहाल हिरासत में ले लिया. मामले में हिन्दू संगठन के नेता सुबोध मिश्रा मामले की जानकारी होने पर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 7, 2021, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.