ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: ओवरलोड झूले की बोगी का नट टूटने से हवा में अटके लोग, टला हादसा - रामनगरिया मेला का झूला टूटा

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में लगे श्रीरामनगरिया मेले में बड़े झूले की चार बोगियों की बेयरिंग टूटने से लोगों में अफरा तफरी मच गई. किसी तरह लगभग 100 लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा गया.

etv bharat
झूला टूटने से डरे लोग
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 10:24 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में श्रीरामनगरिया मेले के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. मेले में बड़े झूले पर ओवरलोडिंग के चलते चार बोगियों की बेयरिंग अचानक टूट गई. इस दौरान हवा में अटके लगभग 100 लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया.

झूला टूटने से डरे लोग.

झूले की बेयरिंग टूटने से लोग भयभीत
पांचाल घाट पर पिछले एक माह से चल रहे श्रीरामनगरिया मेले में शहर के अलावा आसपास के जनपदों से लोग आते हैं. मेला क्षेत्र में मनोरंजन के लिए तमाम तरह के झूले लगे हुए हैं. शनिवार को मेला परिसर में लगे बड़े झूले के संचालक ने 25 बोगियों में 50 की क्षमता से दो गुने लोगों को बैठाया. तभी ओवरलोड के चलते अचानक चार बोगियों (डलियों) की बेयरिंग टूट गई. चारों बोगियां दूसरी बोगी से सहारे अटक गईं.

लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया
इस बीच झूले पर बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए कूदने का प्रयास करने लगे, तभी लोगों ने उन्हें रोका. आनन फानन में किसी तरह रस्सी डालकर झूला रोका गया. इसके बाद सूझबूझ के साथ लोगों को नीचे उतारा गया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और न ही किसी को चोट आई.

इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद: लाखों श्रद्धालुओं ने माघी पूर्णिमा पर लगाई आस्था की डुबकी

फर्रुखाबाद: जिले में श्रीरामनगरिया मेले के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. मेले में बड़े झूले पर ओवरलोडिंग के चलते चार बोगियों की बेयरिंग अचानक टूट गई. इस दौरान हवा में अटके लगभग 100 लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया.

झूला टूटने से डरे लोग.

झूले की बेयरिंग टूटने से लोग भयभीत
पांचाल घाट पर पिछले एक माह से चल रहे श्रीरामनगरिया मेले में शहर के अलावा आसपास के जनपदों से लोग आते हैं. मेला क्षेत्र में मनोरंजन के लिए तमाम तरह के झूले लगे हुए हैं. शनिवार को मेला परिसर में लगे बड़े झूले के संचालक ने 25 बोगियों में 50 की क्षमता से दो गुने लोगों को बैठाया. तभी ओवरलोड के चलते अचानक चार बोगियों (डलियों) की बेयरिंग टूट गई. चारों बोगियां दूसरी बोगी से सहारे अटक गईं.

लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया
इस बीच झूले पर बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए कूदने का प्रयास करने लगे, तभी लोगों ने उन्हें रोका. आनन फानन में किसी तरह रस्सी डालकर झूला रोका गया. इसके बाद सूझबूझ के साथ लोगों को नीचे उतारा गया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और न ही किसी को चोट आई.

इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद: लाखों श्रद्धालुओं ने माघी पूर्णिमा पर लगाई आस्था की डुबकी

Intro:
एंकर- फर्रुखाबाद में श्रीरामनगरिया मेले के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया. मेले में गोल झूला चलते हुए उसकी एक डोली की अचानक बेयरिंग टूट गई. झूला टूटते ही लोगों के बीच चीखपुकार मच गई.लेकिन गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई और हवा में अटके लगभग 100 लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया.इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
Body:वीओ- पांचाल घाट पर पिछले एक माह से श्रीरामनगरिया मेला चल रहा है. इस मेले में शहर के अलावा आसपास जनपदों से लोग मेले में आते हैं.यहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक चाट-पकौड़ी, अन्य खरीदारी के साथ झूले झूलने का आनंद लेते हैं. मेला क्षेत्र में मनोरंजन के लिए तमाम तरह के झूले लगे हुए हैं.मेला परिसर में भारी भीड़ थी.ज्यादा कमाई के चक्कर में संचालक ने 25 बोगियों में 50 की क्षमता से दो गुने लोगों को बैठाया.इसके बाद गोल झूला चल रहा था.तभी ओवरलोड के चलते अचानक चार बोगियों(डलियों) की बेयरिंग टूट गई.चारों बोगियां दूसरी बोगी से सहारे अटक गईं.इसमें सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने यह नजारा देखा तो अफरातफरी मच गई. आनन फानन में किसी तरह रस्सी डालकर झूला रोका गया.इस बीच झूले पर बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए कूदने का प्रयास करने लगे. ऐसे लोगों को नीचे मौजूद लोगों ने रोका. इसके बाद सूझबूझ के साथ लोगों को नीचे उतारा गया. हालांकि गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और न ही किसी को चोट आई. Conclusion:झूला झूल रहे शहर के निवासी लवकुश, श्यामसुंदर, न्यामतपुर ठाकुरान निवासी दीपू, चंदन, छिबरामऊ निवासी मोनू दुबे व सुशील ने बताया कि 50 रुपये की टिकट लेकर झूले पर बैठे थे, जबकि अन्य परिजन व परिचित लोग अगले राउंड में झूला झूलने के लिए टिकट लेकर इंतजार में खड़े थे.

बाइट- श्यामसुंदर दास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.