फर्रुखाबाद: जिले में श्रीरामनगरिया मेले के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया. मेले में बड़े झूले पर ओवरलोडिंग के चलते चार बोगियों की बेयरिंग अचानक टूट गई. इस दौरान हवा में अटके लगभग 100 लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया.
झूले की बेयरिंग टूटने से लोग भयभीत
पांचाल घाट पर पिछले एक माह से चल रहे श्रीरामनगरिया मेले में शहर के अलावा आसपास के जनपदों से लोग आते हैं. मेला क्षेत्र में मनोरंजन के लिए तमाम तरह के झूले लगे हुए हैं. शनिवार को मेला परिसर में लगे बड़े झूले के संचालक ने 25 बोगियों में 50 की क्षमता से दो गुने लोगों को बैठाया. तभी ओवरलोड के चलते अचानक चार बोगियों (डलियों) की बेयरिंग टूट गई. चारों बोगियां दूसरी बोगी से सहारे अटक गईं.
लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया
इस बीच झूले पर बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए कूदने का प्रयास करने लगे, तभी लोगों ने उन्हें रोका. आनन फानन में किसी तरह रस्सी डालकर झूला रोका गया. इसके बाद सूझबूझ के साथ लोगों को नीचे उतारा गया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और न ही किसी को चोट आई.
इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद: लाखों श्रद्धालुओं ने माघी पूर्णिमा पर लगाई आस्था की डुबकी