ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: कक्षा 8 की छात्रा ने पीएम केयर फंड में दान किए एक लाख रुपये

देशभर में आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारे, उद्योगपति, खिलाड़ी कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर पीएम केयर फंड में दान दे रहे हैं. ऐसे में फर्रुखाबाद की बेटी पियानो वादक गौरी मिश्रा ने पुरस्कार के 1 लाख रुपये पीएम केयर फंड में सौंप दिए.

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 12:35 PM IST

gauri mishra donated 1 lakh repees in pm care fund
गौरी मिश्रा ने दान किए 1 लाख रुपये

फर्रुखाबाद: जिले की कक्षा आठ की छात्रा ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 1 लाख रुपये पीएम केयर फंड में दान किए हैं. इसी साल राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्रा को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया था. छात्रा ने कहा यह सभी के लिए एक साथ आने और गरीबों की मदद करने का समय है.

छात्रा के इस योगदान की हर तरफ सराहना हो रही है. राजीव गांधी नगर निवासी रिटायर बैंक कर्मी आनंद प्रकाश मिश्र की पौत्री गौरी मिश्रा चार साल की उम्र से ही पियानो वादन में खासी रुचि रखती हैं. वर्तमान में वह अपने पिता रानू मिश्रा के साथ हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 46 में रहती हैं. वह नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा हैं.

छात्रा ने पुरस्कार स्वरूप मिले 1 लाख रुपये अपने खाते से सीधे पीएम कोविड केयर फंड में सौंप दिए. छात्रा ने बताया कि यह सभी के लिए एक साथ आने और गरीबों की मदद करने का समय है. कोरोना के चलते बहुत से लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हम सभी को कोरोना के प्रसार को रोकने में योगदान करना होगा.

गौरी ने कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के बल पर मुकाम हासिल किया है. इसी के दम पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2020 के लिए भी उनका चयन कर लिया गया. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गौरी मिश्रा को सम्मानित किया था. इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भी कई नेता मौजूद थे.

फर्रुखाबाद: जिले की कक्षा आठ की छात्रा ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के 1 लाख रुपये पीएम केयर फंड में दान किए हैं. इसी साल राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्रा को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया था. छात्रा ने कहा यह सभी के लिए एक साथ आने और गरीबों की मदद करने का समय है.

छात्रा के इस योगदान की हर तरफ सराहना हो रही है. राजीव गांधी नगर निवासी रिटायर बैंक कर्मी आनंद प्रकाश मिश्र की पौत्री गौरी मिश्रा चार साल की उम्र से ही पियानो वादन में खासी रुचि रखती हैं. वर्तमान में वह अपने पिता रानू मिश्रा के साथ हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 46 में रहती हैं. वह नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा हैं.

छात्रा ने पुरस्कार स्वरूप मिले 1 लाख रुपये अपने खाते से सीधे पीएम कोविड केयर फंड में सौंप दिए. छात्रा ने बताया कि यह सभी के लिए एक साथ आने और गरीबों की मदद करने का समय है. कोरोना के चलते बहुत से लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हम सभी को कोरोना के प्रसार को रोकने में योगदान करना होगा.

गौरी ने कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के बल पर मुकाम हासिल किया है. इसी के दम पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2020 के लिए भी उनका चयन कर लिया गया. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गौरी मिश्रा को सम्मानित किया था. इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भी कई नेता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.