फर्रुखाबाद: जनपद में अग्निवीरों की दूसरी भर्ती शुरू होने जा रही है. कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को अग्निपथ योजना में भर्ती के संबंध में समीक्षा बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में अग्निवीर भर्ती के निदेशक करनल प्रव अमित ने बताया कि जनपद में 20 जुलाई से 29 अगस्त तक अग्निपथ योजना योजना के तहत अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चलेगी. उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती में प्रतिदिन लगभग 1200 अभ्यर्थियों के दौड़ लगाने की सम्भावना है.
करनल प्रव अमित ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए बरेली, पीलीभीत, बदायू, संभल, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, फर्रुखाबाद कुल 12 जनपदों से अभ्यर्थी पहुंचेगे. उन्होंने बताया कि असेम्बल एरिया बरगदिया घाट में बनाया जायेगा. यहां से भर्ती की शुरुआत की जाएगी.
वहीं, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने असेम्बल एरिया में संबंधित अधिकारियों को पिछली बार की तरफ इस बार भी बैरीकेडिंग, लाइट, मोबाइल टॉयलेट, मेडिकल पोस्ट, पेयजल, सैनेटाइजेशन, साफ-सफाई आदि व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है. एग्जिट गेट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी दिए है. जिससे भर्ती में असफल अभ्यर्थी बिना शोरगुल किए अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सके. परिवहन की सुविधा के लिए संबंधित जनपदों से सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक फर्रुखाबाद को पत्राचार करने के निर्देश दिए हैं. समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि मौजूद रहें.