फर्रुखाबाद: बॉलीवुड फिल्म 'डॉली की डोली' आपने जरूर देखी होगी. जी हां इसी तरह जिले में भी एक डॉली यानी लुटेरी दुल्हन को उसके अन्य साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन की उम्र अभी महज 23 वर्ष है. लेकिन कारनामे ऐसे कि आप भी हैरान हो जाएंगे. अपना नाम कभी खुशबू तो कभी रूबी बताने वाली युवती शादी का झांसा देकर अब तक कई लोगों को शिकार बना चुकी है. गिरोह के सदस्य मिलकर ठगी की तैयारी करते हैं. हर किसी के पास कोई न कोई रोल जरूर होता है. उम्रदराज कुंवारे इनके खास निशाने पर होते थे. यह गैंग बकायदा सगाई के बाद शादी की रस्में पूरा कराता था. इसके बाद शादी की ही रात दुल्हन जेवर और नकदी लेकर फरार हो जाती थी.
यह भी पढ़ें: भांजे ने मामा से मांगी 20 लाख की फिरौती, नहीं देने पर बेटी को अगवा करने की दी धमकी
कमालगंज थाना क्षेत्र (Kamalganj police station farrukhabad) के गांव कढ़हर निवासी विनोद तिवारी ने 6 जुलाई को दानमंडी निवासी अशोक दीक्षित, न्यामतपुर ठाकुरान निवासी पाल, भोले, मोनू सिंह, शमसाबाद निवासी सुषमा, लक्ष्मी और रूबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. विनोद ने पुलिस को बताया था कि आशोक ने शादी कराने का झांसा देकर अपनी ही गैंग की युवती से मिलवाया था. उसने गैंग के अन्य सदस्यों को युवती का रिश्तेदार बताया था. इसके बाद 1 जुलाई को विनोद तिवारी की शादी रूबी नाम की युवती से करवा दी गई.
3 जुलाई की रात रूबी अपने ससुराल से 50 हजार रुपये, करीब 1 लाख 70 हजार के जेवर समेत मोबाइल लेकर फरार हो गई. आरोपी अशोक ने सोमवार को शराब के नशे में विनोद को फोन कर गाली गलौज किया था. पूछताछ में अशोक ने बताया कि वह सेंट्रल जेल के ढिलावर ठेके पर बैठा था. पीड़ित विनोद ने इसकी सूचना विवेचक भोजपुर चौकी प्रभारी राघवेंद्र तिवारी को दे दी थी. इसके बाद शाम को दरोगा ने टीम के साथ जाकर ढिलावर से अशोक को पकड़ लिया. अशोक की निशानदेही पर पुलिस ने गैंग में शामिल दो युवतियों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप