फर्रुखाबाद: योगी सरकार में फरियादी को न्याय पाने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर न काटना पड़े, इसके लिए आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, पीजी पोर्टल आदि के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण करने की व्यवस्था की गयी है. लेकिन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शिकायतकर्ता की 7वीं बार की गई शिकायत के बाद जांच अधिकारी ने अपने कार्यालय में बैठकर फर्जी जांच रिपोर्ट लगाकर सीएम पोर्टल पर भेज दी. जिसका ऑडियो वायरल हुआ है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के विकास खंड कमालगंज स्थित गांव दान मंडी का मामला.
- निवासी सचिन कुमार ने बीते दिनों सीएम हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत दर्ज कराई थी.
- पीड़ित ने गांव में शौचालय को लेकर शिकायत की थी.
- पीड़ित का आरोप था कि शौचालयों को मानक के अनुरूप नहीं बनाया गया.
- शौचालयों में सेम ईंट का तो प्रयोग किया गया है.
- अपात्रों को शौचालय देकर जरूरतमंदों को ठेंगा दिखाया गया है.
- शिकायत की जांच को विकास खंड कमालगंज के एडीओ पंचायत सुरेश पाल के पास ट्रांसफर कर दी गई.
- एडीओ पंचायत मौके पर जांच करने नहीं गए और शिकायत निस्तारण की फर्जी रिपोर्ट लगाकर शासन को भेज दी.
- बीते दिनों सचिन कुमार के पास मोबाइल पर मैसेज आया कि उनकी शिकायत का निस्तारण हो गया है.
- सचिन ने एडीओ पंचायत से इस मामले में बात की.
- एडीओ पंचायत के कहा एक दिन भी शिकायत नहीं रुकेगी, इसलिए अपने कार्यालय में बैठकर ही शिकायत का निस्तारण कर रिपोर्ट भेज दी.
- इस ऑडियो के वायरल हो जाने बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ.
बीते कुछ दिन पूर्व ही सूबे के सीएम योगी ने सीएम हेल्पलाइन को और अधिक प्रभावी बनाया था. सीएम योगी ने हेल्पलाइन. वहीं शिकायत करने वाले आवेदक की समस्या को 24 घंटे के अंदर हल करने का निर्देश दिया है.
ऑडियो जो जारी हुआ है, उसके बारे में जानकारी मीडिया से लगी है. ऑडियो में कोई एडीओ पंचायत के बारे में चर्चा हो रही है. दान मंडी की कुछ शिकायत है. ऑडियो में उनके द्वारा कुछ वक्तव्य दिए गए हैं. जिसकी जांच जिला पंचायत अधिकारी को दी गई है. प्रकरण में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
मोनिका रानी, डीएम