ETV Bharat / state

एक क्विंटल गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - चार तस्कर गिरफ्तार

यूपी के फर्रुखाबाद में स्वाट टीम ने 4 गांजा तस्करों को को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 1 क्विंटल गांजा बरामद किया है.

फर्रुखाबाद में चार तस्कर गिरफ्तार.
फर्रुखाबाद में चार तस्कर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:20 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर नितेश कुमार के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में एक विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को तस्करों के कब्जे से 1 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है.

तस्कर दिल्ली ले जा रहे थे गांजा
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि गुरुवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कर्पियों में बड़ी मात्रा में गांजा दिल्ली में बिक्री के लिए जा रहा है. इसके बाद थानाध्यक्ष देवेश कुमार और स्वाट टीम ने घेराबंदी की. थानाध्यक्ष ने अपनी सरकारी गाड़ी सड़क पर लगा दी. कुछ देर बाद दौलतपुर चकई तिराहे पर पुलिस ने स्कॉर्पियों की घेराबंदी करके रोक लिया.

पैकेटों में मिला गांजा
इसके बाद पुलिस ने स्कार्पियो की तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग पैकेटों गांजा मिला. इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियों में बैठे आरोपी अखंड प्रताप सिंह व कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ननिसा मोहम्मदाबाद व अजीत पुत्र अमीर सिंह निवासी नगला पंचम मोहम्मदाबाद व अंकित यादव पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सराय प्रयाग गुरसहायगंज कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चारों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

फर्रुखाबाद: जिले में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर नितेश कुमार के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में एक विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को तस्करों के कब्जे से 1 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है.

तस्कर दिल्ली ले जा रहे थे गांजा
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि गुरुवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कर्पियों में बड़ी मात्रा में गांजा दिल्ली में बिक्री के लिए जा रहा है. इसके बाद थानाध्यक्ष देवेश कुमार और स्वाट टीम ने घेराबंदी की. थानाध्यक्ष ने अपनी सरकारी गाड़ी सड़क पर लगा दी. कुछ देर बाद दौलतपुर चकई तिराहे पर पुलिस ने स्कॉर्पियों की घेराबंदी करके रोक लिया.

पैकेटों में मिला गांजा
इसके बाद पुलिस ने स्कार्पियो की तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग पैकेटों गांजा मिला. इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियों में बैठे आरोपी अखंड प्रताप सिंह व कृष्ण प्रताप सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ननिसा मोहम्मदाबाद व अजीत पुत्र अमीर सिंह निवासी नगला पंचम मोहम्मदाबाद व अंकित यादव पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सराय प्रयाग गुरसहायगंज कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चारों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.


पढ़ें- रीता बहुगुणा जोशी में मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं- सचिन पायलट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.