फर्रुखाबाद: जिले में कमालगंज क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने रेलवे फाटक में टक्कर मार दी, जिससे फाटक टूट गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार फाटक को तोड़ते हुए सामने से आ रही बाइक से जा टकराई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. हालांकि घटनास्थल पर चालक कार छोड़कर भाग निकला. सूचना पर पहुंची आरपीएफ और थाना कमालगंज पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- शुक्रवार की दोपहर में कानपुर-फर्रुखाबाद पैसेंजर को पार कराने के लिए कमालगंज स्थित रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद किया गया था.
- इसी दौरान जहानगंज तरफ से आ रहे कार चालक ने गेट में टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार फाटक को तोड़ते हुए सामने से आ रही बाइक से जा टकराई.
- भीड़ को जुटता देखकर कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
- गेट मैन की सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने कार को हटवाकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.
- इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए.