ETV Bharat / state

जमीन विवाद में फायरिंग, 3 साल के बच्चे को लगी गोली

यूपी के फर्रुखाबाद में दुकान विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गई. जिसमें एक पक्ष की तरफ से चली गोली में 3 साल का बच्चा घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

परिजन.
परिजन.
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:26 AM IST

फर्रुखाबाद: कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ब्राहिमपुर जागीर में निवासी कुलदीप शर्मा व अलीगंज क्षेत्र के गांव मिलकिया निवासी बालिस्टर के बीच दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया. दरअसल, कुलदीप दुकान अपनी बताता है. जबकि बालिस्टर के मुताबिक दुकान अलीगंज के गांव टपुआ निवासी सुखवीर की है. उन्होंने सुखवीर से दुकान किराए पर ली तो कुलदीप शर्मा उन्हें परेशान करता है.

मंगलवार शाम इसी मुद्दे पर दोनों में विवाद हो गया, जिसमें कुलदीप ने तमंचे से फायर कर दिया. इस दौरान गोली उसके ही 3 वर्षीय पुत्र प्रशांत के हाथ में जा लगी. गनीमत रही कि गोली हाथ को छुती हई निकल गई. घायल बच्चे को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, बालिस्टर पक्ष पर फायर करने का आरोप लगाया, लेकिन जांच व प्रत्यक्षदर्शियों से मामला स्पष्ट हो गया कि फायर कुलदीप ने ही किया था.

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बालिस्टर की तहरीर पर कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि कुलदीप ने फायर जरूर किया था, लेकिन बच्चे के हाथ में जो चोट लगी है वह गोली की नहीं, बल्कि किसी भारी चीज के प्रहार की है. जो उसने किराएदार पक्ष को फंसाने के लिए बनाई है. बच्चे का चिकित्सीय परीक्षण करने वाले चिकित्साधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि जख्म गोली का नहीं लग रहा है. एक्सरे व विशेष जांच के लिए लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है. सीओ राजवीर ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

फर्रुखाबाद: कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ब्राहिमपुर जागीर में निवासी कुलदीप शर्मा व अलीगंज क्षेत्र के गांव मिलकिया निवासी बालिस्टर के बीच दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया. दरअसल, कुलदीप दुकान अपनी बताता है. जबकि बालिस्टर के मुताबिक दुकान अलीगंज के गांव टपुआ निवासी सुखवीर की है. उन्होंने सुखवीर से दुकान किराए पर ली तो कुलदीप शर्मा उन्हें परेशान करता है.

मंगलवार शाम इसी मुद्दे पर दोनों में विवाद हो गया, जिसमें कुलदीप ने तमंचे से फायर कर दिया. इस दौरान गोली उसके ही 3 वर्षीय पुत्र प्रशांत के हाथ में जा लगी. गनीमत रही कि गोली हाथ को छुती हई निकल गई. घायल बच्चे को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, बालिस्टर पक्ष पर फायर करने का आरोप लगाया, लेकिन जांच व प्रत्यक्षदर्शियों से मामला स्पष्ट हो गया कि फायर कुलदीप ने ही किया था.

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बालिस्टर की तहरीर पर कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि कुलदीप ने फायर जरूर किया था, लेकिन बच्चे के हाथ में जो चोट लगी है वह गोली की नहीं, बल्कि किसी भारी चीज के प्रहार की है. जो उसने किराएदार पक्ष को फंसाने के लिए बनाई है. बच्चे का चिकित्सीय परीक्षण करने वाले चिकित्साधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि जख्म गोली का नहीं लग रहा है. एक्सरे व विशेष जांच के लिए लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है. सीओ राजवीर ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढे़ं- कासगंज: जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट, एक युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.