फर्रुखाबाद: जिले के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र में खेत की मेड़ तोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पुलिस पूछताछ की जा रही है.
गांव महमदपुर तराई निवासी चंद्रशेखर शाक्य और नवीस शाक्य के बीच खेत की मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों एक दूसरे पर मेड़ तोड़ने का आरोप लगा रहे थे. लेखपाल अश्विनी कुमार सक्सेना गांव में ओलावृष्टि से हुई फसलों का सर्वे करने गए थे. इस दौरान चंद्रशेखर और नवीस में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरों से हमले के दौरान असलहों से हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इससे अफरा-तफरी मच गई.
फायरिंग में चंद्रशेखर का पुत्र अनुराग, भतीजा सौरभ, भाई नेकराम, उनका पुत्र गौरव और मयंक घायल हो गए. वहीं दूसरी पक्ष से नवीस और विवेक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ पुलिस बल के साथ पहुंचे. आनन-फानन में पुलिस की टीम घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाई. जहां घायलों का इलाज जारी है. वहीं, मौके से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है.
सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि दोनो पक्षों में हुई फायरिंग में सौरभ के पेट में गोली लग गई. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए इटावा रेफर कर दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.