फर्रुखाबाद: जिले में कासगंज पैसेंजर ट्रेन की जनरल बोगी में रविवार देर रात आग लग गई. इससे अफरा-तफरी मच गई. गार्ड और यात्रियों की मदद से बोगी को काटकर अलग किया गया. इससे बड़ा हादसा होने से बच गया. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कासगंज पैसेंजर की जनरल बोगी में रविवार देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना जिले के हरसिंहपुर गोवा हॉल्ट के पास हुई. आनन-फानन ट्रेन को हथियापुर रेलवे क्रॉसिंग पर रोका गया. गार्ड और यात्रियों की मदद से बोगी को काटकर उसे अलग किया गया. सूचना पर पहुंचीं दो दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल, अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. क्षतिग्रस्त बोगी को भी चेक कर लिया गया है. कुछ नहीं मिला है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना करीब 12 बजे के आसपास की है. फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही 12.35 पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं. रात 1.15 पर आग बुझा ली गई, लेकिन बोगी में धुंए के गुबार की वजह से कोई अंदर नहीं जा पा रहा था. बोगी के अंदर पहुंचने पर ही पता चलेगा कि कहीं कोई यात्री फंसा तो नहीं है. आग देख उसमें बैठे यात्री कूदने लगे इस वजह से कुछ के घायल होने की सूचना है.
यह भी पढ़ें: Kanpur IT Raid: कानपुर से इत्र व्यापारी पीयूष जैन गिरफ्तार...आज ली जाएगी रिमांड
प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर 8 एंबुलेंस भेज दीं, जो मौके पर जरूरत के लिए खड़ीं हैं. उधर, रेल ट्रैक खाली कराने के लिए पीछे वाली 9 बोगियों को कायमगंज से बुलाए गए इंजन में जोड़कर उसी ओर के लिए भेज दिया गया. क्षतिग्रस्त बोगी अभी ट्रैक पर ही खड़ी है. रेलवे के उच्च अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
सहायक मंडल अभियंता विवेक गुप्ता ने बताया कि पैसेंजर कासगंज से फर्रुखाबाद आ रही थी. इसमें आग लगने की घटना हुई. इसमें जनरल कोच था. जिल कोच में आग लगी वह तीसरे नंबर पर था. इसकी अभी जांच की जा रही है. इसमें अभी थोड़ा वक्त लगेगा. हर पहलू पर जांच होगी. इसमें किसी यात्री की लापरवाही से आग लगी या अन्य किसी माध्यम से आग लगी ऐसे कई पहलू शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह अच्छा हुआ कि हादसा टल गया. किसी भी यात्री के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. रेलवे ने इस कोच को अलग किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप