फर्रुखाबादः जिले में तालाब की भूमि अपने नाम कराने के मामले में विधायक सुशील शाक्य की पत्नी उषा शाक्य समेत नौ लोगों पर मुदकमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सभी लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, षड्यंत्र रचने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है.
मोहल्ला भोपतपट्टी निवासी सत्यनारायण की ओर से की गई शिकायत के बाद फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस ने भाजपा विधायक सुशील शाक्य की पत्नी उषा शाक्य, दीपक ठाकुर, भोपतपट्टी निवासी टीका राम, किशन लाल, संतराम, रवि, गौरव उर्फ मोनू सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपितों ने फर्जी तरीके से तालाब की भूमि अपने नाम दर्ज करा ली. सत्यनारायण ने इस मामले में शिकायत की इसमें जांच की गई तो पता चला कि जिस भूमि को आरोपियों ने अपने नाम दर्ज कराया वह तालाब की ही है. मुकदमे की विवेचना आईटीआई चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह को सौंपी गई है.