ETV Bharat / state

Farrukhabad News : पुलिस चौकी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले पर एफआईआर, धमकी देते वायरल हुआ था वीडियो - CO Pradeep Singh

फर्रुखाबाद में सोमवार को एक दबंग नशे में पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच और पुलिस चौकी को बम से उड़ा देने की धमकी दे रहा था. उसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 10:16 AM IST

घटना की जानकारी देते सीओ प्रदीप सिंह

फर्रुखाबादः जिले में सोमवार को शराब के नशे में धुत रईसजादे की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो में दबंग कर्नलगंज चौकी को आग लगाने और बम से उड़ा देने की धमकी दे रहा था. उसने वीडियो में पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच भी की. सोमवार देर रात पुलिस ने दबंग रईसजादे के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी कार को सीज कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि कर्नलगंज पुलिस चौकी के पास युवक ने कार को सड़क के बीचों बीच लगा दिया था. कार सड़क के बीचों-बीच खड़ी होने से सड़क पर जाम लग गया. जानकारी मिलने पर कर्नलगंज चौकी पुलिस और अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे गए. जब पुलिसकर्मियों ने गाड़ी हटाने को कहा तो वह आगबबूला हो गया. शराबी ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता और गाली-गलौच की. युवक ने गाड़ी से शराब की बोतल निकाल कर गाड़ी पर फोड़ माचिस निकाल ली. पुलिसकर्मियों के समझाने पर भी युवक काफी देर तक अभद्रता करता रहा.

ये भी पढ़ेंः VIRAL VIDEO: शराबी ने पुलिसकर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाई, चौकी को बम से दी उड़ाने की धमकी

सीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की कार को बरामद कर सीज कर दिया है. आरोपी छोटू उर्फ मोहित सिंह जो भीमसेन मार्केट के सामने भोलेपुर का निवासी है. उसके विरुद्ध 307, 353, 323, 507, 506, धारा-7 आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Cyber fraud in Lucknow: कनाडा से लखनऊ आए NRI से 10 लाख की ठगी

घटना की जानकारी देते सीओ प्रदीप सिंह

फर्रुखाबादः जिले में सोमवार को शराब के नशे में धुत रईसजादे की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो में दबंग कर्नलगंज चौकी को आग लगाने और बम से उड़ा देने की धमकी दे रहा था. उसने वीडियो में पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच भी की. सोमवार देर रात पुलिस ने दबंग रईसजादे के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी कार को सीज कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.

सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि कर्नलगंज पुलिस चौकी के पास युवक ने कार को सड़क के बीचों बीच लगा दिया था. कार सड़क के बीचों-बीच खड़ी होने से सड़क पर जाम लग गया. जानकारी मिलने पर कर्नलगंज चौकी पुलिस और अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे गए. जब पुलिसकर्मियों ने गाड़ी हटाने को कहा तो वह आगबबूला हो गया. शराबी ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता और गाली-गलौच की. युवक ने गाड़ी से शराब की बोतल निकाल कर गाड़ी पर फोड़ माचिस निकाल ली. पुलिसकर्मियों के समझाने पर भी युवक काफी देर तक अभद्रता करता रहा.

ये भी पढ़ेंः VIRAL VIDEO: शराबी ने पुलिसकर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाई, चौकी को बम से दी उड़ाने की धमकी

सीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की कार को बरामद कर सीज कर दिया है. आरोपी छोटू उर्फ मोहित सिंह जो भीमसेन मार्केट के सामने भोलेपुर का निवासी है. उसके विरुद्ध 307, 353, 323, 507, 506, धारा-7 आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Cyber fraud in Lucknow: कनाडा से लखनऊ आए NRI से 10 लाख की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.