फर्रुखाबादः जिले में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 25 कनेक्शन काटकर एक लाख रुपये वसूल किए. इसके अलावा विद्युत चोरी करने पर अवर अभियंता ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
बिजली विभाग का अभियान
अवर अभियंता मासूम अली और अवर अभियंता प्रदीप कुमार ने संविदा कर्मी श्यामानंद और तारा सिंह के साथ अभियान चलाया. पिछले दिनों गांव टाडा बहरामपुर में रूपलाल, श्यामलाल, रघुवर और दयाल के कनेक्शन काटे गए थे. नोगांव में योगेंद्र सिंह, जयवीर और बहादुरपुर में रामचंद्र, सीताराम और जगन्नाथपुर निवासी बेदराम के नलकूप कनेक्शन बकाएदारी के चलते काट दिए गए थे.
यह भी पढ़ेंः- सीएम के निर्देश हुए दरकिनार, करथिया गांव नहीं बन सका स्मार्ट
निरीक्षण के दौरान इन लोगों के कनेक्शन चालू हालत में मिले जिस पर अवर अभियंता ने इन कनेक्शन धारकों के खिलाफ धारा 138 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया. उन्होंने बताया कि बकायदारी के चलते 25 कनेक्शन काटे गए और एक लाख की वसूली की गई. अवर अभियंता ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा.